सितंबर में दोबारा खुल जायेगा अंडाल एयरपोर्ट

कोलकाता:राज्य सरकार की कोशिश रंग लाती नजर आ रही है. एयर इंडिया की परिसेवा बंद किये जाने के बाद से सुनसान पड़े अंडाल एयरपोर्ट में फिर से चहल-पहल शुरू होनेवाली है. सूत्रों के अनुसार अंडाल एयरपोर्ट सितंबर से दोबारा खुला जायेगा. यात्रियों की कमी का बहाना करते हुए चंद दिनों पहले एयर इंडिया ने अंडाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2016 2:18 AM
कोलकाता:राज्य सरकार की कोशिश रंग लाती नजर आ रही है. एयर इंडिया की परिसेवा बंद किये जाने के बाद से सुनसान पड़े अंडाल एयरपोर्ट में फिर से चहल-पहल शुरू होनेवाली है. सूत्रों के अनुसार अंडाल एयरपोर्ट सितंबर से दोबारा खुला जायेगा. यात्रियों की कमी का बहाना करते हुए चंद दिनों पहले एयर इंडिया ने अंडाल एयरपोर्ट से अपनी परिसेवा बंद कर देने का एलान किया था, जिसके बाद अंडाल एयरपोर्ट में कामकाज ठप पड़ गया.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एयर इंडिया के इस कदम की तीखी आलोचना की थी, वहीं शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम ने कहा था कि अंडाल एयरपोर्ट से उड़ान परिसेवा फिर से चालू करने के लिए राज्य सरकार पूरी कोशिश कर रही है. सरकार की यह कोशिश कारगर होती नजर आ रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार एक नयी एयरलाइंस कंपनी जूम एयर अंडाल एयरपोर्ट से परिसेवा आरंभ करेगी. जूम एयरलाइंस दिल्ली, मुंबई एवं कोलकाता के लिए दिन में दो फ्लाइट चालू करेगी. यात्रियों की संभावना को देखते हुए कंपनी ने फिलहाल 50 सीटोंवाले जहाज उड़ाने का फैसला किया है.

पर फिलहाल इसके लिए डीडीसीए की इजाजत का इंतजार है. सूत्रों के अनुसार, अगर सब कुछ ठीक रहा, तो सितंबर से अंडाल एयरपोर्ट से फिर से उड़ान शुरू हो जायेगी. यह भी पता चला है कि गो एयर ने भी अंडाल एयरपोर्ट से उड़ान परिसेवा चालू करने के प्रति रुचि दिखायी है.

Next Article

Exit mobile version