छठी अनुसूची से भला नहीं

दाजिर्लिंग : पैसे की लालच में व पुलिस के भय से सत्ताधारी राजनीतिक पार्टी का दामन थामने वाले लोग कभी किसी का कल्याण नहीं कर सकते हैं. गोरखा जनमुक्ति मोरचा के नेता व पार्षद शेषमणि गुरुंग ने रविवार को ये बात कहीं. वह भक्ते बस्ती में गोजमुमो की एक सभा को संबोधित कर रहे थे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2014 4:44 AM

दाजिर्लिंग : पैसे की लालच में व पुलिस के भय से सत्ताधारी राजनीतिक पार्टी का दामन थामने वाले लोग कभी किसी का कल्याण नहीं कर सकते हैं. गोरखा जनमुक्ति मोरचा के नेता व पार्षद शेषमणि गुरुंग ने रविवार को ये बात कहीं.

वह भक्ते बस्ती में गोजमुमो की एक सभा को संबोधित कर रहे थे. सभा की अध्यक्षता तरंगा पंडित ने की.

श्री गुरुंग ने कहा कि दिल से लोगों के लिए काम करना होगा. गोरामुमो छठी अनुसूची की रट लगा रहा है. यह सब केवल जनता को गुमराह करने के लिए ही है. उन्होंने कहा कि छठी अनुसूची से गोरखा लोगों का कभी भला नहीं हो सकता है. गोरामुमो नेता बिना संविधान देखे ही अनाप-शनाप बयान दे रहे हैं. गोरामुमो के शासन काल में दाजिर्लिंग की जनता की क्या दशा थी, यह सभी को पता है.

उन्होंने कहा कि गोजमुमो पारदर्शिता में भरोसा रखता है. यहां जनता की समस्याओं को सुना जाता है. गोरामुमो के समय जनता को परची बना कर नेताओं से मिलने के लिए जाना पड़ता था, लेकिन आज वह बात नहीं रही.

इस सभा के दौरान फुर्वा शेरपा, प्रणय रायमाझी, मंटू गुप्ता, सहित 16 समर्थकों ने गोरामुमो छोड़ कर गोजमुमो का दामन थामा. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें पार्टी का झंडा थमाया.

Next Article

Exit mobile version