14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पश्चिम बंगाल में कांग्रेस से गंठबंधन बड़ी भूल : येचुरी

कोलकाता/नयी दिल्ली. पश्चिम बंगाल में कांग्रेस के साथ गंठबंधन को माकपा ने बड़ी चूक माना है. माकपा की सेंट्रल कमेटी की बैठक के बाद पार्टी महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा है कि बंगाल विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ समझौता हमारे लिए बड़ी भूल थी. येचुरी ने कहा कि बंगाल में कांग्रेस के साथ हुआ […]

कोलकाता/नयी दिल्ली. पश्चिम बंगाल में कांग्रेस के साथ गंठबंधन को माकपा ने बड़ी चूक माना है. माकपा की सेंट्रल कमेटी की बैठक के बाद पार्टी महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा है कि बंगाल विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ समझौता हमारे लिए बड़ी भूल थी. येचुरी ने कहा कि बंगाल में कांग्रेस के साथ हुआ समझौता पार्टी की सेंट्रल कमेटी के रुख के खिलाफ था. इस फैसले को राज्य के नेताओं के साथ बैठक के बाद सुधारा जायेगा.
सूत्रों के मुताबिक, बैठक में बड़ा मतभेद पैदा हो गया. पार्टी ने एक वरिष्ठ सदस्य को निष्कासित कर दिया गया और 101 सदस्यीय निर्णय करने वाले निकाय ने कहा कि कांग्रेस के साथ गंठबंधन का कदम पार्टी की राजनीतिक लाइन के अनुरूप नहीं था. पार्टी ने केंद्रीय समिति की सदस्य और एआइडीडब्ल्यूए महासचिव जगमति सांगवान को ‘घोर अनुशासनहीनता’ के लिए निष्कासित कर दिया. सांगवान ने दावा किया कि वह गंठबंधन के विरोधियों में से एक थीं.
संवाददाताओं से बातचीत में येचुरी ने केरल में मिली जीत पर वहां के लोगों का शुक्रिया जताया है. येचुरी ने साफ कहा कि कांग्रेस की ताकत घटी है, जबकि भाजपा की ताकत बढ़ी है. इससे जाहिर होता है कि धर्म के नाम पर लोगों को बांटने की कोशिश हो रही है. येचुरी ने बताया कि बढ़ती कीमतों और महंगाई के मुद्दे को लेकर पार्टी 11 से 17 जुलाई तक देशभर में अपनी सभी इकाइयों के साथ विरोध प्रदर्शन करेगी. माकपा के केंद्रीय कमेटी की बैठक में जीएसटी पर भी चर्चा हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें