मैडक्स स्क्वायर पार्क. स्लैब से सिर फोड़ कर हत्या

कोलकाता: युवकों के दो ग्रुपों के बीच हुए विवाद के दौरान फुटपाथ पर मौजूद भारी सीमेंट के स्लैब से सिर पर मार कर एक युवक की हत्या कर दी गयी. मृतक का नाम रोमित मंडल (30) है. वह दक्षिण 24 परगना के सोनारपुर के विद्यासागर सरणी का रहनेवाला था. इस घटना के बाद उसके दोस्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2016 10:18 AM
कोलकाता: युवकों के दो ग्रुपों के बीच हुए विवाद के दौरान फुटपाथ पर मौजूद भारी सीमेंट के स्लैब से सिर पर मार कर एक युवक की हत्या कर दी गयी. मृतक का नाम रोमित मंडल (30) है. वह दक्षिण 24 परगना के सोनारपुर के विद्यासागर सरणी का रहनेवाला था. इस घटना के बाद उसके दोस्त चिरंजीत नंदी की शिकायत पर बालीगंज थाने की पुलिस ने चार अज्ञात युवकों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है. घटनास्थल पर मौजूद रोमित के दोस्तों से पूछताछ कर पुलिस आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है.
क्या है घटना
प्राथमिक जांच में दोस्तों से पूछताछ में पुलिस को पता चला कि घटना शुक्रवार रात लगभग 12.30 बजे घटी थी. सोनारपुर इलाके से चार दोस्त एक कार में सवार होकर पार्क सर्कस आये थे. वहां एक दुकान से बिरयानी लेकर दक्षिण कोलकाता के मैडक्स स्क्वायर पार्क के बाहर पहुंचे. पार्क के सामने गाड़ी खड़ी कर वहां सभी दोस्त आपस में बातें करते हुए बिरियानी खा रहे थे. इस बीच उनमें से एक दोस्त सड़क किनारे शौच करने लगा.
शौच करने को लेकर हुआ विवाद
इस दौरान दो बाइक पर सवार होकर चार अन्य युवक वहां से गुजर रहे थे. सड़क पर शौच करने को लेकर रोमित के दोस्तों के साथ उनका विवाद शुरू हो गया. शिकायतकर्ता चिरंजीत नंदी का आरोप है कि उन चारों युवकों ने उसकी कार में तोड़फोड़ की. इसके बाद वहां से भागते समय फुटपाथ पर मौजूद सीमेंट का भारी स्लैब फेंक कर मारा. कार में खिड़की के पास बैठे रोमित के सिर पर स्लैब लगने से उसका सिर फट गया. गंभीर रूप से जख्मी हालत में उसे वहां से बाइपास के पास एक अस्पताल में भरती किया गया था. चिकित्सा के दौरान सोमवार देर रात उसकी मौत हो गयी. चिकित्सकों ने पुलिस को बताया कि सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण काफी खून बह गया था. इसके कारण युवक को बचाया नहीं जा सका.
क्या कहना है पुलिस का
इस मामले में कोलकाता पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त (एसटीएफ) विशाल गर्ग ने बताया कि घटना शुक्रवार देर रात 12.30 बजे के करीब घटी, लेकिन बालीगंज थाने की पुलिस को उसके दोस्तों ने शनिवार दोपहर दो बजे इसकी जानकारी दी. इस मामले में अस्पताल से भी कोई जानकारी नहीं मिली. इसके कारण रोमित के दोस्तों से भी पूछताछ कर पुलिस घटना की सच्चाई का पता लगाने की कोशिश कर रही है.

Next Article

Exit mobile version