पहले भाषण में महुअा मैत्र ने जीत लिया सबका दिल

कोलकाता : तृणमूल विधायक महुआ मैत्र ने विधानसभा में अपने पहले भाषण से मंत्रियों के अलावा सत्तारूढ़ व विरोधी दलों के विधायकों की जमकर प्रशंसा बटोरी. महुआ मैत्र करीमपुर विधानसभा क्षेत्र से माकपा के समेंद्र नाथ घोष को 15,989 मतों से पराजित कर पहली बार विधायक चुनी गयी हैं. मंगलवार को विधानसभा में राज्यपाल के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2016 10:19 AM
कोलकाता : तृणमूल विधायक महुआ मैत्र ने विधानसभा में अपने पहले भाषण से मंत्रियों के अलावा सत्तारूढ़ व विरोधी दलों के विधायकों की जमकर प्रशंसा बटोरी. महुआ मैत्र करीमपुर विधानसभा क्षेत्र से माकपा के समेंद्र नाथ घोष को 15,989 मतों से पराजित कर पहली बार विधायक चुनी गयी हैं. मंगलवार को विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर हो रही बहस में तृणमूल कांग्रेस की ओर से श्री मैत्र ने भाग लिया. अंगरेजी और बांग्ला में दिये गये अपने वक्तव्य से सदन में उपस्थित मंत्रियों व विधायकों का ध्यान आकर्षित करने में वह सफल रहीं.
मंत्री से लेकर विरोधी दल के विधायक उनके भाषण को ध्यान से सुनते नजर आये. विधायक उनकी सीट पर जाकर उन्हें उनके वक्तव्य के लिए बधाई देते नजर आये. महुआ मैत्र ने कहा कि आज पूरे विश्व में लोग इस बात की चर्चा कर रहे हैं कि ममता बनर्जी के नेतृत्व में पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस 211 सीटों के साथ जीत कर फिर सत्ता में आयी है.
विरोधी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि उन लोगों ने ममता बनर्जी की आलोचना करने की कोई कसर नहीं छोड़ी थी, लेकिन राज्य की जनता ने फिर से ममता बनर्जी को चुना है. उन्होंने कहा कि इसका कारण वह विधानसभा चुनाव प्रचार के समय समझ पायी. सुश्री बनर्जी के नेतृत्व में प्रत्येक ब्लॉक में पक्का टॉयलेट बनाया गया है, ताकि महिलाएं सम्मान के साथ जीवन व्यतीत कर सकें. उन्होंने कहा कि 34 वर्षों के शासन काल में कितने नरसंहार हुए. विरोधी दलों के समर्थकों की हत्या की गयी, लेकिन पांच वर्षों के शासन काल में जंगल महल में माओवादी हिंसा में एक व्यक्ति की भी मौत नहीं हुई. योजना मद खर्च में पांच गुणा वृद्धि हुई है. यह बढ़ कर 15 हजार करोड़ रुपये हो गया, लेकिन विरोधी दल इस चुनाव परिणाम को क्यों नहीं स्वीकार कर पा रहे हैं. विरोधी दल ‘निगेटिविटी’ से पीड़ित हैं. ऐसा नहीं है कि माकपा को मौका नहीं मिला है. राज्य की जनता ने सात-सात बार उन्हें अवसर दिया था, लेकिन उनलोगों ने राज्य का विनाश करने के अतिरिक्त और कुछ नहीं किया.
कौन हैं महुआ मैत्र
महुअा मैत्र पूर्व निवेश बैंकर से राजनीतिज्ञ बनी हैं. उन्होंने मैस्च्युट्स के माउंट होलियोक कॉलेज से अर्थशास्त्र व गणित में स्नातक की डिग्री हासिल की है. न्यूर्याक व लंदन में ग्लोबल फाइनेंस सर्विसेस कंपनी में फाइनेंस प्रोफेसनल के रूप में काम कर चुकी हैं. वह जेपी मार्गेन में उपाध्यक्ष पद पर कार्यरत थीं, तब नौकरी छोड़ कर राजनीति में प्रवेश किया. 2010 में वह राहुल गांधी के यूथ ब्रिगेड में शामिल हुईं और अंतत: तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गयीं. ‘वर्व मैगजीन’ ने उन्हें ‘कोलकाता की आकर्षक महिला’ की सूची में शामिल किया था. कुछ समय पहले टाइम्स नाउ टीवी चैनल में वरिष्ठ पत्रकार अर्नव गोस्वामी के टॉक शो में गोस्वामी पर अंगुली दिखा कर आरोप लगाने को लेकर काफी चर्चा में रही थीं.

Next Article

Exit mobile version