महंगाई के खिलाफ कोलकाता जिला वामो की विरोध रैली, केंद्र सरकार की नीतियों की निंदा

कोलकाता. महंगाई के खिलाफ कोलकाता जिला वाममोरचा की ओर से महानगर मेें विरोध रैली निकाली गयी. रैली बुधवार की शाम करीब पांच बजे से धर्मतल्ला के वाइ चैनल के निकट से शुरू हुई. महानगर के विभिन्न मार्गों से गुजरती हुई रैली सियालदह स्टेशन के निकट समाप्त हुई. रैली का नेतृत्व राज्य में वाममोरचा के चेयरमैन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2016 1:39 AM
कोलकाता. महंगाई के खिलाफ कोलकाता जिला वाममोरचा की ओर से महानगर मेें विरोध रैली निकाली गयी. रैली बुधवार की शाम करीब पांच बजे से धर्मतल्ला के वाइ चैनल के निकट से शुरू हुई.

महानगर के विभिन्न मार्गों से गुजरती हुई रैली सियालदह स्टेशन के निकट समाप्त हुई. रैली का नेतृत्व राज्य में वाममोरचा के चेयरमैन विमान बसु ने किया, जबकि इस मौके पर माकपा राज्य कमेटी के सचिव डॉ सूर्यकांत मिश्रा, सांसद मोहम्मद सलीम, रॉबिन देव, मानव मुखर्जी समेत अन्य नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे. रैली के दौरान माकपा के प्रदेश सचिव डॉ सूर्यकांत मिश्रा ने महंगाई को लेकर केंद्र सरकार की नीति की आलोचना की. इधर, महंगाई के मुद्दे पर तृणमूल सरकार के रवैयै पर भी श्री मिश्रा ने सवाल उठाये. महंगाई के मसले पर तृणमूल सरकार के खामोश रहने का आरोप वामपंथी नेताओं ने लगाया है. इस मुद्दे को लेकर आंदोलन जारी रखने की बात भी कही गयी है.

Next Article

Exit mobile version