ट्रायल रूम में युवती की तसवीर लेनेवाला गिरफ्तार
कोलकाता : सर्वे पार्क थाना इलाका स्थित एक शॉपिंग माॅल के ट्रायल रूम में कपड़े बदल रही युवती की तसवीर लेने के आरोपी कर्मचारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का नाम समीर अधिकारी बताया गया है. उसे शनिवार सुबह कालिकापुर इलाके से पुलिस ने गिरफ्तार किया. बुधवार की रात इंजीनियरिंग की पढ़ाई […]
कोलकाता : सर्वे पार्क थाना इलाका स्थित एक शॉपिंग माॅल के ट्रायल रूम में कपड़े बदल रही युवती की तसवीर लेने के आरोपी कर्मचारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का नाम समीर अधिकारी बताया गया है. उसे शनिवार सुबह कालिकापुर इलाके से पुलिस ने गिरफ्तार किया. बुधवार की रात इंजीनियरिंग की पढ़ाई करनेवाली एक छात्रा अपने एक मित्र के साथ इएम बाइपास के हाइलैंड पार्क के निकट स्थित शॉपिंग माॅल आयी थी.
शॉपिंग माल के ट्रायल रूम में कपड़े बदलने के दौरान उसे पास के ट्रायल रूम में कुछ हरकत होने का संदेह हुआ. शॉपिंग मॉल के कर्मचारियों की मदद से पास का ट्रायल रूम खुलवाने पर पता चला कि आरोपी पास के ट्रायल रूम में छेद से मोबाइल फोन के जरिये फोटो खींच रहा था. आरोपी कर्मचारी फरार होने में कामयाब रहा. पीड़िता ने सर्वे पार्क थाना में मामले की शिकायत दर्ज करायी थी.