समय का सदुपयोग नहीं कर रही तृणमूल : अशोक
कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस की सरकार के पास सुनहरा मौका है, जिससे वह राज्य का विकास कर सकती है, लेकिन अफसोस इस बात का है कि तृणमूल कांग्रेस की सरकार समय का सदुपयोग सही ढंग से नहीं कर रही है. राज्य के वित्त मंत्री डॉ अमित मित्रा ने जो बजट पेश किया, वह विकासोन्मुखी नहीं […]
कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस की सरकार के पास सुनहरा मौका है, जिससे वह राज्य का विकास कर सकती है, लेकिन अफसोस इस बात का है कि तृणमूल कांग्रेस की सरकार समय का सदुपयोग सही ढंग से नहीं कर रही है. राज्य के वित्त मंत्री डॉ अमित मित्रा ने जो बजट पेश किया, वह विकासोन्मुखी नहीं है. बजट देख कर ही लगता है कि सरकार कर्ज में डूबी हुई है. इसमें औद्योगिकीकरण व नयी योजनाओं का कोई उल्लेख नहीं है, जबकि सरकार के पास काफी संभावनाएं हैं. वित्त आयोग की सिफारिशों से राज्यों को अतिरिक्त राशि मिल रही है, लेकिन इस सुयोग का राज्य सरकार फायदा नहीं उठा पा रही है.
यह आरोप माकपा के विधायक अशोक भट्टाचार्य ने लगाया है. उन्होंने विधानसभा परिसर में कीमती वाहनों की बढ़ती संख्या पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि विधानसभा परिसर में कीमती गाड़ियों की संख्या बढ़ रही है. विधायक कीमती वाहनों में यहां आ रहे हैं. उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी के विधायकों की आमदनी बढ़ रही है, इसलिए उनके पास महंगी कारें हैं.