हावड़ा : छठी कक्षा में पढ़ रहे बेटे को सजा देने की कीमत पिता को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी. अजीबो-गरीब यह घटना लिलुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत कोना के मध्य खालिया इलाके की है. मृतक का नाम उत्तम भिमानी 38 है. घटना रविवार रात उस समय घटी, जब वह 12 साल के बेटे को बुरी आदतों के कारण पीट रहे थे. पीटने के दौरान उत्तम अचेत होकर गिर पड़े. उन्हें स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया. जहां कुछ देर बाद उनकी मौत हो गयी. हालांकि पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है.
बुरी आदतों से कारण पुत्र पर थे नाराज
विशाल की उम्र 12 साल है. वह छठीं कक्षा का छात्र है. कुछ दिनों से विशाल नशे का सेवन कर रहा था. पिता ने उसे चेतावनी देते हुए पढ़ाई पर ध्यान देने की नसीहत दी. रविवार देर शाम उत्तम कारखाना से घर लौटे. बेटे को घर पर नहीं देखने पर उत्तम उसे खोजने के लिए बाहर निकले. उन्होंने फिर बेटे को छुप कर नशा करते देखा. पीटते हुए उसे घर लाये. घर पर भी बेटे को पीटने लगे, उसी समय उत्तम फर्श पर गिर पड़े. अचेत हालत में कोना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
क्या कहते हैं डॉक्टर
कॉर्डियोलाजिस्ट, डॉ एम अहमद के मुताबिक गुस्से में इंसान का रक्तचाप बढ़ जाता है. ऐसी स्थिति में ब्रेन हेमरेज व हार्ट अटैक होने की सबसे अधिक आशंका रहती है. यह मामला ऐसा ही कुछ लग रहा है.