मालदा मेडिकल कॉलेज में डायलिसिस यूनिट चालू

मालदा. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के उत्तर बंगाल दौरे के पहले ही दिन मालदा मेडिकल कॉलेज में डायलिसिस यूनिट चालू हो गयी. अभी तक रोगियों और उनके तिमारदारों को डायलिसिस के लिए निजी चिकित्सा केंद्रों में जाना पड़ता था. मालदा मेडिकल कॉलेज के उप-प्राचार्य अमित दां ने बताया कि अब यह सुविधा मेडिकल कॉलेज में ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2016 7:10 AM
मालदा. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के उत्तर बंगाल दौरे के पहले ही दिन मालदा मेडिकल कॉलेज में डायलिसिस यूनिट चालू हो गयी. अभी तक रोगियों और उनके तिमारदारों को डायलिसिस के लिए निजी चिकित्सा केंद्रों में जाना पड़ता था. मालदा मेडिकल कॉलेज के उप-प्राचार्य अमित दां ने बताया कि अब यह सुविधा मेडिकल कॉलेज में ही उपलब्ध होगी. सोमवार को अलीपुरद्वार जिले की दूसरी वर्षगांठ के अवसर पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उत्तर बंगाल के विभिन्न जिलों में एक साथ कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया.

इन्हीं परियोजनाओं में से एक मालदा मेडिकल कॉलेज के डायलिसिस यूनिट भी थी. सोमवार को शाम साढ़े छह बजे मालदा मेडिकल कॉलेज में डायलिसिस यूनिट के उद्घाटन अवसर पर जिला अधिकारी शरद द्विवेदी, अतिरिक्त जिला अधिकारी देवतोष मंडल, रोगी कल्याण समिति के अध्यक्ष कृष्णेन्दू चौधरी, जिले के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिलीप मंडल और मेडिकल कॉलेज के कई कर्मचारी उपस्थित थे. मेडिकल कॉलेज के उप-प्राचार्य अमित दां ने बताया कि मालदा मेडिकल कॉलेज में सिर्फ 770 रुपये में डायलिसिस की जायेगी. जो लोग बीपीएल सूची में हैं, उन्हें इसके लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा. डायलिसिस यूनिट को प्राइवेट पब्लिक पार्टनशिप (पीपीपी) मॉडल पर शुरू किया गया है.

एक डायलिसिस मशीन की कीमत साढ़े आठ लाख रुपये है. इस तरह की दस मशीनें लगायी गयी हैं. मालदा मेडिकल कॉलेज में मुख्यमंत्री के दौरे को देखते हुए डायलिसिस यूनिट को आनन-फानन में प्रिंसिपल के पुराने ऑफिस के पहले तल्ले पर शुरू किया है.

करीब एक हजार वर्गफीट में यह यूनिट बनायी गयी है. मेडिकल कॉलेज के उप-प्राचार्य ने बताया कि डायलिसिस यूनिट सुचारू रूप से चलने में अभी कुछ दिन और लगेंगे, क्योंकि बुनियादी संरचना तैयार करने का कुछ काम अभी बाकी है.

Next Article

Exit mobile version