मौके पर एसएसबी सिलिगुड़ी फ्रंटियर के आइजी कुलदीप सिंह, एसएसबी फ्रंटियर हेडर्क्वाटर के डीआइजी दीपक कुमार सिन्हा, एसएसबी सेक्टर हेडर्क्वाटर जलपाईगुड़ी के डीआइजी एचएस गद्दी, एसएसबी सेक्टर हेडर्क्वाटर रानीडांगा के डीआइजी विश्वजीत पाल, एसएसबी सेक्टर हेडर्क्वाटर गंगटोक के डीआइजी वंदन सक्सेना, एएलआइएमसीआे के आरके ढल, रानीडांगा पंचायत प्रमुख अनिमा सिन्हा आदि मौजूद थे.
एसएसबी महानिदेशक बुधवार को रानीडांगा से 46 बटालियन मालबाजार के लिए रवाना होंगी. वहां से कालापानी बॉर्डर आउटपोस्ट जायेंगी, जहां बॉर्डर आउटपोस्ट बिल्डिंग का उदघाटन करेंगी. साथ ही पौधरोपण, ग्रामीण और मीडिया से बातचीत, भूटानी अधिकारियों के साथ विचार विमर्श, स्थानीय पुलिस, स्वयंसेवी संस्थाआें एवं सेक्टर हेडर्क्वाटर जलपाईगुड़ी के अधिकारियों से वार्ता का कार्यक्रम है. दौरा के अंतिम दिन 30 जून को बॉर्डर आउटपोस्ट पानीटंकी का दौरा करेंगी. वहां एसएसबी द्वारा आयोजित नि:शुल्क चिकित्सा आैर पशु चिकित्सा शिविरों का जायजा लेंगी. साथ ही एसएसबी अधिकारियों, नेपाल के अधिकारियों, मीडिया एवं स्वयंसेवी संस्थाआें के साथ बातचीत करेंगी.