केलेघई-कपलेश्वरी नदी योजना को नहीं मिली केंद्रीय मदद : मंत्री

कोलकाता: राज्य के सिंचाई मंत्री राजीव बनर्जी ने कहा कि केलेघई-कपलेश्वरी-बघाई-चंडिया नदी सफाई व बाढ़ नियंत्रण योजना के लिए अभी तक केंद्र सरकार से कोई मदद नहीं मिली है. इस कारण प्रस्तावित योजना का कार्य बाधित हुअा है. परियोजना को क्रियान्वित करने के लिए राज्य सरकार अपनी सीमित आर्थिक क्षमता के तहत 2015-16 में 19.5 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2016 1:18 AM
कोलकाता: राज्य के सिंचाई मंत्री राजीव बनर्जी ने कहा कि केलेघई-कपलेश्वरी-बघाई-चंडिया नदी सफाई व बाढ़ नियंत्रण योजना के लिए अभी तक केंद्र सरकार से कोई मदद नहीं मिली है. इस कारण प्रस्तावित योजना का कार्य बाधित हुअा है. परियोजना को क्रियान्वित करने के लिए राज्य सरकार अपनी सीमित आर्थिक क्षमता के तहत 2015-16 में 19.5 करोड़ रुपये खर्च की है. यदि केंद्र सरकार का अनुदान सही समय पर मिल जाता है तो यह परियोजना 2018 तक पूरी कर ली जायेगी.
श्री बनर्जी ने विधानसभा में प्रश्नोत्तर काल में कांग्रेस विधायक डॉ मानस रंजन भुईंया के सवाल के जवाब में यह जानकारी दी. मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा सही समय पर अनुदान नहीं मिलने के बावजूद इस परियोजना की प्रगति संतोषजनक है. अभी तक 140 किलोमीटर बड़ी नदी और 170 किलोमीटर छोटी नदी खनन का कार्य पूरा किया गया है. इसके साथ ही छह सेतु का भी निर्माण हुआ है. 31 मार्च 2016 तक इस योजना में केंद्र व राज्य सरकार के कुल 235.75 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं.
बाद में श्री भुईंया ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यूपीए (दो) शासनकाल में 650 करोड़ रुपये की परियोजना की मंजूरी मिली थी. कुछ काम हुआ है, लेकिन केंद्र सरकार द्वारा फंड नहीं दिये जाने के कारण काम रुका हुआ है. केंद्र सरकार अनुदान नहीं दे रही है. उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की कि इस मुद्दे पर सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल दिल्ली जाये और केंद्र सरकार पर दबाब बनाये. वह पूर्व मेदिनीपुर से विधायकों से भी इस प्रतिनिधिमंडल में जाने की मांग करेंगे.

Next Article

Exit mobile version