हुगली में बस हड़ताल का व्यापक असर

हुगली:शुक्रवार की सुबह से जिले में समस्त गैरसरकारी बस मालिकों ने बसों की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी. शुरुआत में कुछ रूटों की बसों ने हड़ताल शुरू की थी लेकिन शुक्रवार को सभी रूटों के बस चालक हड़ताल पर चले गये. इस कारण नित्य यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. बस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2016 7:24 AM
हुगली:शुक्रवार की सुबह से जिले में समस्त गैरसरकारी बस मालिकों ने बसों की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी. शुरुआत में कुछ रूटों की बसों ने हड़ताल शुरू की थी लेकिन शुक्रवार को सभी रूटों के बस चालक हड़ताल पर चले गये. इस कारण नित्य यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.
बस हड़ताल से सबसे ज्यादा परेशानी ऑफिस और संस्थाओं में रोज ड्यूटी करनेवाले लोगों को उठानी पड़ रही है. ऑटो व टोटो से पहुंचने की सुविधा नहीं है. उल्लेखनीय है कि हुगली जिला बस एसोसिएशन ने गैरकानूनी तरीकों से बस रूट पर अवैध रूप से चलनेवाली मैजिक, ट्रेकर, ऑटो व टोटो व अन्य बिना परमिट के वाहन चलाये जाने के प्रतिवाद में हुगली जिलाधिकारी संजय बंसल को हाल ही में एक ज्ञापन सौंप कर उन पर अंकुश लगाने की मांग की थी.
अल्टीमेटम भी दिया था कि उनकी मांगे न मानने की शर्त पर बेमियादी हड़ताल की जायेगी. कुछ बस मालिकों ने तो गुरुवार की सुबह से ही हड़ताल शुरू कर दी और बाकी बस की रूटों ने शुक्रवार से हड़ताल शुरू की. बस मालिकों का आरोप था कि पुलिस प्रशासन के मदद से ही बस रूटों पर अवैध तरीके से बगैर परमिट के वाहनों को चलाया जा रहा है. इन अवैध वाहनों के चलने से उनके बसों के लिए सवारी बहुत कम संख्या में मिलती है. इस वजह से उन्हें भारी आर्थिक नुकसान हो रहा है. कई बार तो बस को चलाने के लिए डीजल तक के पैसे नहीं उठ रहे हैं. बस कर्मचारियों को वेतन भुगतान में काफी मुश्किल हो रही हैं.

Next Article

Exit mobile version