तृणमूल के पास बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए समय नहीं : दिलीप घोष

कोलकाता. बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं की हत्याओं के विरोध में शुक्रवार को प्रदेश भारतीय जनता पार्टी ने भाजपा मुख्यालय से धर्मतल्ला तक प्रतिवाद जुलूस निकाला. जुलूस के बाद सभा की गयी. सभा में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर लगातार हो रहे हमलों पर आक्रोश प्रकट किया. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2016 7:25 AM
कोलकाता. बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं की हत्याओं के विरोध में शुक्रवार को प्रदेश भारतीय जनता पार्टी ने भाजपा मुख्यालय से धर्मतल्ला तक प्रतिवाद जुलूस निकाला. जुलूस के बाद सभा की गयी. सभा में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर लगातार हो रहे हमलों पर आक्रोश प्रकट किया. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश के गठन के दौरान मुक्ति योद्धाओं को भारत ने हर प्रकार से मदद की, तब जाकर बांग्लादेश अस्तित्व में आया. बांग्लादेश को इसे नहीं भूलना चाहिए. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि भारत सरकार के साथ बांग्लादेश के अच्छे संबंध हैं, लेकिन इसका मतलब यह कदापि नहीं है कि हम बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले पर चुप बैठेंगे. बांग्लादेश के साथ हमारे संबंध तब तक ही अच्छे रहेंगे, जब तक वहां के हिंदू सुरक्षित हैं.
यदि हिंदुओं पर हमले जारी रहे, तो हम बांग्लादेश पेट्रापोल सीमा का रास्ता बंद कर देंगे. इतना ही नहीं, हम मैत्री एक्सप्रेस को भी नहीं चलने देंगे. श्री घोष ने कहा कि आज मुसलिम बाहुल्य राष्ट्र होने पर हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है. यदि ऐसी घटनाएं बंद नहीं हुईं, तो बंगाल भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल दिल्ली जाकर केंद्र सरकार से मुलाकात करेगा. आज देश में पूर्ण बहुमतवाली मोदीजी की सरकार है और हमें उम्मीद है कि उन्हें पाकिस्तान और बांग्लादेश जैसे देशों से निबटने में ज्यादा समय नहीं लगेगा. हम चाहते हैं कि बांग्लादेश में जो हिंदू हैंं, वे सम्मान और शांति के साथ रहें.
उन्होंने राज्य सरकार और माकपा को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि कभी भी कम्युनिस्टों ने या बंगाल के कथित धर्मनिरपेक्ष बुद्धिजीवियों ने इसके खिलाफ आवाज तक नहीं उठायी. यहां की सरकार के किसी मंत्री ने एक शब्द भी नहीं बोला. अल्पसंख्यक तुष्टीकरण के बल पर तृणमूल अल्पसंख्यकों के वोट पा रही है, लेकिन उसे बांग्लादेश के हिंदू अल्पसंख्यकों का हाल जानने की फुरसत नहीं है. बांग्लादेश में 30 प्रतिशत हिंदू थे, जो आज घट कर 8.30 प्रतिशत ही रह गये हैं. बांग्लादेश के कट्टरपंथी संगठन हिंदू मठों के ब्राह्मणों, पुरोहितों को हिंदू धर्म छोड़ कर इसलाम ग्रहण करने का दबाव बना रहे हैं.
इन संगठनों का जो विरोध करता है, उसे मौत के घाट उतार दिया जा रहा है. बांग्लादेश स्थित रामकृष्ण मिशन के मठ संचालक को भी इसी तरह की धमकी मिली है. श्री घोष ने कहा कि उन्हें आशा थी कि बंगाल की मुख्यमंत्री इस घटना पर बांग्लादेश हाई कमिश्नरेट से जवाब तलब करेंगी, लेकिन वह चुप रहीं. श्री घोष ने बताया कि उन्होंने बांग्लादेश में हिंदू पुरोहित पर हुए हमले की घटना के बाद वह बांग्लादेश हाई कमिश्नर से मुलाकात की और हिंदुओं पर हो रहे हमले को तुरंत बंद कर उन्हें सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की. मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा, विधायक मनोज टिग्गा, महिला मोरचा की अध्यक्ष रूपा गांगुली, लॉकेट चटर्जी, प्रताप बनर्जी, भाजयुमो के अध्यक्ष तुषारकांति घोष आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version