तृणमूल नेता के खिलाफ दुष्कर्म की प्राथमिकी
आद्रा: पुरुलिया जिला के बलरामपुर थाना अंतर्गत माचाटार गांव की आंगनबाड़ी सहायिका ने तृणमूल कांग्रेस नेता नवकिशोर महतो के खिलाफ कई बार यौन शोषण करने की प्राथमिकी स्थानीय थाने में दर्ज करायी है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है. आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. लगातार धमकीपीड़िता आंगनबाड़ी सहायिका ने बताया कि […]
आद्रा: पुरुलिया जिला के बलरामपुर थाना अंतर्गत माचाटार गांव की आंगनबाड़ी सहायिका ने तृणमूल कांग्रेस नेता नवकिशोर महतो के खिलाफ कई बार यौन शोषण करने की प्राथमिकी स्थानीय थाने में दर्ज करायी है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है. आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.
लगातार धमकी
पीड़िता आंगनबाड़ी सहायिका ने बताया कि नौकरी से हटा देने का डर दिखा कर तृणमूल नेता नव किशोर महतो ने उसके साथ कई बार बलात्कार किया. अक्तूबर,2011 एवं दिसंबर, 2012 में उसका कई बार यौन शोषण किया गया. तृणमूल नेता की धमकियों से डर जाने के कारण वह पुलिस से शिकायत नहीं कर पा रही थी, लेकिन दिसंबर में जब उसके साथ बलात्कार किया गया, तो उसने अपने पति को सारी घटना की जानकारी दी.
इसके बाद पति के साथ मिल कर पीड़िता ने बलरामपुर थाना में नवकिशोर महतो के खिलाफ लिखित शिकायत की. मंगलवार को थाना पुलिस ने पीड़िता की मेडिकल जांच पुरुलिया सदर अस्पताल में करायी. इसके बाद सीआरपीसी की धारा 164 के तहत कोर्ट में पीड़िता का बयान मजिस्ट्रेट के समक्ष कलमबंद कराया गया.