एयरपोर्ट थाने के प्रभारी को बरखास्त करने की मांग

कोलकाता: एयरपोर्ट थाना के प्रभारी पर मध्यमग्राम सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता के पिता के साथ अमानवीय व्यवहार करने और धमकी देने के आरोप के मद्देनजर उनकी बरखास्तगी की मांग को लेकर विधाननगर कमिश्नरेट में बुधवार को ज्ञापन दिया जायेगा. यह ज्ञापन कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन (एटक) और कोलकाता टैक्सी वर्कर्स यूनियन (सीटू) की ओर से दिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2014 9:05 AM

कोलकाता: एयरपोर्ट थाना के प्रभारी पर मध्यमग्राम सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता के पिता के साथ अमानवीय व्यवहार करने और धमकी देने के आरोप के मद्देनजर उनकी बरखास्तगी की मांग को लेकर विधाननगर कमिश्नरेट में बुधवार को ज्ञापन दिया जायेगा.

यह ज्ञापन कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन (एटक) और कोलकाता टैक्सी वर्कर्स यूनियन (सीटू) की ओर से दिया जायेगा. कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन के महासचिव व एटक के प्रदेश सचिव नवल किशोर श्रीवास्तव ने यह जानकारी दी है. ज्ञापन देनेवालों में कोलकाता टैक्सी वर्कर्स यूनियन (सीटू) के महासचिव रघुनाथ पांडेय, टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन के संयुक्त सचिव प्रबीर दास व अन्य शामिल रहेंगे.

श्री श्रीवास्तव ने बताया कि एयरपोर्ट थाना के प्रभारी को बरखास्त कर उनके खिलाफ विभागीय जांच की मांग ज्ञापन के जरिये की जायेगी. आरोप है कि उक्त थाना प्रभारी ने मध्यमग्राम दुष्कर्म पीड़िता के पिता को रात भर थाने में बैठाये रखा. उन्हें बिहार वापस भेज देने की धमकी दी तथा पीड़िता की मौत के बाद मृत्यु प्रमाणपत्र लेने के लिए दबाव डाला. श्री श्रीवास्तव ने यह भी कहा कि ज्ञापन देने के बाद उचित कार्रवाई नहीं हुई, तो 24 जनवरी को संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर वह कमिश्नरेट के घेराव की घोषणा कर सकते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि वाम मोरचा के शासनकाल में पुलिस का ऐसा अमानवीय चेहरा कभी नहीं देखने को मिलता था.

Next Article

Exit mobile version