21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बर्दवान से दबोचा गया IS का संदिग्ध एजेंट

कोलकाता: बर्दवान से सोमवार रात को सीआइडी अधिकारियों के हत्थे चढ़े संदिग्ध आइएस (इसलामिक स्टेट) एजेंट मसीरूद्दीन उर्फ मूसा (26) को मंगलवार सुबह सीआइडी मुख्यालय भवानी भवन लाकर लंबी पूछताछ के बाद सीआइडी अधिकारियों ने उसे गिरफ्तार करने की आधिकारिक तौर पर घोषणा की. आरोपी को बुधवार को अलीपुर अदालत में पेश किया जायेगा. सीआइडी […]

कोलकाता: बर्दवान से सोमवार रात को सीआइडी अधिकारियों के हत्थे चढ़े संदिग्ध आइएस (इसलामिक स्टेट) एजेंट मसीरूद्दीन उर्फ मूसा (26) को मंगलवार सुबह सीआइडी मुख्यालय भवानी भवन लाकर लंबी पूछताछ के बाद सीआइडी अधिकारियों ने उसे गिरफ्तार करने की आधिकारिक तौर पर घोषणा की. आरोपी को बुधवार को अलीपुर अदालत में पेश किया जायेगा.
सीआइडी अधिकारियों का दावा है कि मूसा सीरिया में आइएस के वरिष्ठ नेताओं के साथ लगातार विभिन्न सोशल मीडिया के माध्यम से संपर्क में था. इसके पर्याप्त सबूत उनके हाथ लगे हैं. बांग्लादेश में भी कई आतंकी संगठन के सदस्यों से वह इमेल व चैटिंग के जरिये संपर्क में रहता था.
इसके सबूत भी अधिकारियों के हाथ में लगे हैं. इन सभी सबूत हाथ लगने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. उसके पास से काफी अत्याधुनिक हथियार जब्त किये हैं. गिरफ्तारी के समय वह बर्दवान से बीरभूम के लाभपुर भागने की फिराक में था. इसके बाद वहां से परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर वह चेन्नई फरार होनेवाला था. इसके पहले गुप्त जानकारी के आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
इस मामले में डीआइजी सीआइडी (ऑपरेशन) दिलीप अदक ने बताया कि वह फेसबुक मैसेंजर के अलावा अन्य इंटरनेट के माध्यम से वीडियो कॉलिंग कर अधिकतर बातचीत करता था. इस राज्य में आइएस का मॉड्यूल तैयार करने के बारे में उसकी क्या योजना थी. इस बारे में उससे पूछताछ हो रही है. इधर, हाल ही में हैदराबाद में गिरफ्तार आइएस के संदिग्ध एजेंटों के साथ मूसा के कैसे संबंध थे. इस बारे में नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआइए) के अधिकारी भी मूसा से पूछताछ करने भवानीभवन पहुंचे हैं. समय-समय पर उससे पूछताछ हो रही है, उम्मीद है कि वह जल्द नये खुलासे करेगा.
खगड़ागढ़ ब्लास्ट के आरोपी शेख अमजद के साथ थे संबंध
सीआइडी के एक अधिकारी ने बताया कि पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिला स्थित लाभपुर निवासी मोसीरुद्दीन उर्फ मोसी उर्फ मजनू ने कबूल किया है कि आइएस और जेएमबी के शीर्ष नेताआें से उसके इमेल, सोशल नेटवर्किंग साइटों और मोबाइल फोन से संपर्क थे. सीआइडी में मौजूद सूत्रों ने बताया कि अपराध जांच विभाग (सीआइडी), राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) और खुफिया ब्यूरो (आइबी) की एक संयुक्त पूछताछ के दौरान मोसीरुद्दीन ने अमजद शेख से अपने तार जुड़े होने की बात स्वीकार की. शेख जेएमबी का कथित तौर पर मुख्य सदस्य है, जिसे खगड़ागढ़ दोहरा बम विस्फोट के सिलसिले में 2014 में गिरफ्तार किया गया था.
बर्दवान रेलवे पुलिस राज्य पुलिस ने उसे सोमवार शाम एनआइए से मिली खास सूचना के बाद विश्वभारती फास्ट पैसेंजर ट्रेन से गिरफ्तार किया था. सीआइडी सूत्रों ने बताया कि एनआइए के अधिकारी कुछ समय से मोसीरुद्दीन पर नजर रखे हुए थे. सीआइडी के एक अधिकारी ने बताया कि वह कुछ समय से तमिलनाडु के त्रिप्पुर जिले में रह रहा था. उसके कोलकाता लौटने की सूचना मिली थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें