प. बंगाल : मिड डे मील में मछली-भात
हल्दिया. प्राथमिक विद्यालय में प्रति छात्र केवल तीन रुपये 86 पैसे मिड डे मील के लिए आवंटित हैं. इतने पैसों में चावल-दाल की व्यवस्था करने में ही शिक्षकों को मुश्किल पेश आती हैं लेकिन दीघा का मिर्जापुर प्राथमिक विद्यालय इससे परे एक अपवाद है. यहां कुल 72 बच्चे हैं. चावल, दाल, सब्जी के अलावा इन्हें […]
हल्दिया. प्राथमिक विद्यालय में प्रति छात्र केवल तीन रुपये 86 पैसे मिड डे मील के लिए आवंटित हैं. इतने पैसों में चावल-दाल की व्यवस्था करने में ही शिक्षकों को मुश्किल पेश आती हैं लेकिन दीघा का मिर्जापुर प्राथमिक विद्यालय इससे परे एक अपवाद है. यहां कुल 72 बच्चे हैं.
चावल, दाल, सब्जी के अलावा इन्हें मिड डे मील में हर सप्ताह मछली, मांस व अंडा दिया जाता है. सरकारी खर्च के अलावा विद्यालय के चार शिक्षक खुद के पैसे खर्च कर विद्यार्थियों के लिए इसकी व्यवस्था करते हैं.
मंगलवार को विद्यार्थियों को पॉमफ्रेट मछली खिलायी गयी जो थोक बाजार में 400-600 रुपये प्रति किलो मिलती है, लेकिन शिक्षकों ने इसकी भी व्यवस्था कर दी. विद्यालय के प्रधान शिक्षक शांतनु कुंडू ने बताया कि बच्चों को हर सप्ताह मछली-मांस व अंडा मिड डे मील के साथ दिया जाता है. सरकार द्वारा दिये जानेवाले तीन रुपये 86 पैसे में यह संभव नहीं है. चार शिक्षक मिलकर इसे अंजाम दे रहे हैं. विद्यालय में बच्चों की अधिक से अधिक उपस्थिति के लिए ऐसा किया जा रहा है.