हावड़ा : बॉयलर फटा, पांच की मौत
हावड़ा. इस्पात कारखाने में बॉयलर फटने से पांच श्रमिकों की मौत हो गयी, जबकि चार बुरी तरह से झुलस गये. घटना मंगलवार शाम 4.30 बजे सांकराइल में घटी. मृतकों की शिनाख्त अलोकेश ढाली (35), संदीप राउत (35), गणेश यादव, विलास दास व विशाल पटेल के रूप में हुई है. हादसे में बुरी तरह से झुलसे […]
हावड़ा. इस्पात कारखाने में बॉयलर फटने से पांच श्रमिकों की मौत हो गयी, जबकि चार बुरी तरह से झुलस गये. घटना मंगलवार शाम 4.30 बजे सांकराइल में घटी. मृतकों की शिनाख्त अलोकेश ढाली (35), संदीप राउत (35), गणेश यादव, विलास दास व विशाल पटेल के रूप में हुई है.
हादसे में बुरी तरह से झुलसे चार श्रमिकों को स्थानीय नर्सिंग होम में भरती कराया गया है. जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे स्थित सांकराइल इंडस्ट्रियल पार्क स्थित कृष्णा एलेक्स प्राइवेट लिमिटेड इस्पात कारखाने में काम चल रहा था. अचानक बॉयलर में जबरदस्त विस्फोट हुआ. बॉयलर फटते ही आसपास आग लग गयी. विस्फोट से कारखाने की छत का एक हिस्सा टूट कर नीचे गिर गया. बॉयलर के पास काम कर रहे 10 श्रमिक बुरी तरह झुलस गये. दो की तो मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि अन्य तीन ने अस्पताल ले जाने के दौरान दम तोड़ दिया. खबर मिलते ही माैके पर दमकल की तीन गाड़ियां पहुंचीं. एक घंटे की कोशिश के बाद आग पर काबू पाया गया. मामले की जांच की जा रही है.
पुलिस ने बताया कि ब्वॉलर के रसायन की चपेट में आने से सभी बुरी तरह से झुलस गये थे. शवों की हालत ऐसी है कि शिनाख्त करना संभव नहीं हो रहा है. कारखाने में अग्निशमन उचित व्यवस्था थी या नहीं, यह पूछे जाने पर दमकल विभाग ने कहा कि यह बताना फिलहाल जल्दबाजी होगी. बुधवार को पूरी घटना की जांच होगी.