14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता में फ्लैटों की बिक्री में 10 प्रतिशत की गिरावट

कोलकाता : कोलकाता में रियल एस्टेट कारोबार में गिरावट देखने को मिली है. पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष फ्लैटों की बिक्री में दस प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई है. आश्चर्य की बात यह है कि इसमें सुधार होने के भी कोई आसान नहीं है. फ्लैटों की बिक्री में गिरावट आने के साथ-साथ नये […]

कोलकाता : कोलकाता में रियल एस्टेट कारोबार में गिरावट देखने को मिली है. पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष फ्लैटों की बिक्री में दस प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई है. आश्चर्य की बात यह है कि इसमें सुधार होने के भी कोई आसान नहीं है. फ्लैटों की बिक्री में गिरावट आने के साथ-साथ नये प्रोजेक्टों के लॉचिंग में भी दो फीसदी का ह्रास हुआ है. ऐसी ही रिपोर्टनाइटफ्रैंककी ओर से पेश किये गये इंडिया रियल एस्टेट रिपोर्ट के माध्यम से दिया गया है.

मंगलवार को नाइट फ्रैंक इंडिया के मुख्य अर्थशास्त्री व राष्ट्रीय निदेशक डॉ सामंत दास ने बताया कि उत्तर कोलकाता में फ्लैटों की बिक्री लगातार कम हो रही है. बंगाल में रियल एस्टेट के लिए सबसे बेहतर क्षेत्र राजरहाट है, यहां नये प्रोजेक्टों की संख्या में वृद्धि के साथ-साथ फ्लैटों की बिक्री भी बढ़ी है. महानगर में जितने भी फ्लैट बिक्री हुए हैं, इनमें से 35 प्रतिशत राजरहाट में स्थित हैं, जबकि लांच किये गये कुल नये प्रोजेक्टों में 42 प्रतिशत भी राजारहाट में ही हैं.

महानगर के अनसोल्ड फ्लैटों की संख्या

वर्ष अवधि संख्या
2015 जनवरी-जून 36950
2015 जुलाई-दिसंबर 35874
2016 जनवरी-जून 34426

आवासी फ्लैटों की लांचिंग व विक्रय का आंकड़ा
वर्ष अवधि लांचिंग बिक्री
2014 जनवरी-जून 14611 10144
2014 जुलाई-दिसंबर 15653 8607
2015 जनवरी-जून 12073 11448
2015 जुलाई-दिसंबर 10680 10339
2016 जनवरी-जून 11891 10339
2016 जुलाई-दिसंबर 10785 8812 संभावित

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें