ईद के लिए निगम देगा अतिरिक्त पानी

कोलकाता: ईद के दौरान पानी की समस्या ना हो, इसे देखते हुए निगम की ओर से गुरुवार को महानगर के विभिन्न बड़ी मस्जिदों में अलग से पानी के दो टैंकों की व्यवस्था की गयी है. गुरुवार सुबह से यह व्यवस्था उपलब्ध रहेगी. रमजान के दौरान निगम की ओर से सहरी के समय महानगर के विभिन्न […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2016 2:26 AM
कोलकाता: ईद के दौरान पानी की समस्या ना हो, इसे देखते हुए निगम की ओर से गुरुवार को महानगर के विभिन्न बड़ी मस्जिदों में अलग से पानी के दो टैंकों की व्यवस्था की गयी है. गुरुवार सुबह से यह व्यवस्था उपलब्ध रहेगी. रमजान के दौरान निगम की ओर से सहरी के समय महानगर के विभिन्न इलाकों के नलकूपों में अतिरिक्त 45 मीनट पेय जल की सप्लाई की व्यवस्था की गयी थी.

यह जानकारी डीजी (जल) के विभाष माइती ने दी. उन्होंने बताया कि इस योजना के लिए टाला जल परियोजना से पानी लिया जा रहा है. नगर निगम की ओर से इस बात पर विशेष जोर दिया जा रहा था कि रमजान के दौरान महानगर के किसी भी इलाके में पानी की किल्लत ना हो. महानगर के विभिन्न इलाकों में स्थित मसजिदों में रमजान के दौरान पूरे माह 80 अस्थायी पानी के टैंक लगाये गये थे.
खुले रहेंगे अस्पतालों के आउटडोर
सरकारी छुट्टी के दौरान मरीजों को होने वाली परेशानियों को ध्यान में रखते हुए ईद के मौके पर गुरुवार सरकारी अस्पतालों के आउटडोर खुले रहेंगे. आपको बता दे कि रथयात्र व ईद के कारण राज्य में लगतार दो दिनों की सरकारी छुट्टी हैं. वहीं बुधवार रथयात्र के कारण सभी सरकारी मेडिकल कॉलेजों व अस्पतालों के आउडोर बंद रखे गये थे. इसलिए मरीजों को होने वाली परेशानियों को ध्यान में रखते हुए गुरुवार को ईद के मौके पर सरकारी अस्पतालों के आउटडोर को खुले रखने का निर्णय लिया गया है.
ईद पर मेट्रो की 224 ट्रेनें
ईद की छुट्टी के मद्देनजर गुरुवार को कोलकाता मेट्रो रेलवे द्वारा कुल 224 मेट्रो ट्रेनों का परिचालन किया जायेगा, हालांकि आम कार्य दिवस पर मेट्रो रेलवे कुल 278 ट्रेनों का परिचालन करती है.

Next Article

Exit mobile version