देशव्यापी हड़ताल के समर्थन में 13 को सम्मेलन
कोलकाता. केंद्रीय ट्रेड यूनियन व फेडरेशन समूह ने 12 सूत्री मांगों को लेकर दो सितंबर को देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है. प्रस्तावित हड़ताल के समर्थन में महानगर स्थित मौलाली यूथ सेंटर में 13 जुलाई को सम्मेलन होगा. इसका आयोजन एसयूसीआइ समर्थित श्रमिक संगठन आल इंडिया यूनाइटेड ट्रेड यूनियन सेंटर (एआइयूटीयूसी) और भाकपा (माले) समर्थित […]
कोलकाता. केंद्रीय ट्रेड यूनियन व फेडरेशन समूह ने 12 सूत्री मांगों को लेकर दो सितंबर को देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है. प्रस्तावित हड़ताल के समर्थन में महानगर स्थित मौलाली यूथ सेंटर में 13 जुलाई को सम्मेलन होगा.
इसका आयोजन एसयूसीआइ समर्थित श्रमिक संगठन आल इंडिया यूनाइटेड ट्रेड यूनियन सेंटर (एआइयूटीयूसी) और भाकपा (माले) समर्थित आल इंडिया सेंट्रल काउंसिल ऑफ ट्रेड यूनियन्स (एआइसीसीटीयू) संयुक्त रूप से करेंगी. यह जानकारी एआइयूटीयूसी के नेता दिलीप भट्टाचार्य ने बुधवार को दी.
उन्होंने कहा कि सम्मेलन में प्रस्तावित हड़ताल को सफल करने के लिए भावी रणनीति पर चर्चा की जायेगी. इधर, भाकपा (माले) के राज्य सचिव पार्थ घोष ने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार की नीति श्रमिक वर्ग के हित में नहीं है. बैंक, बीमा, ट्रेड यूनियन सभी की अनदेखी की जा रही है. महंगाई पर अंकुश लगाने के लिए सरकार की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है. ऐसे में हड़ताल को सफल करने की जरूरत है.