आइएस रिक्रूटमेंट सेल तैयार करना चाहता था, दो साथी भी गिरफ्तार

कोलकाता: बर्दवान से गिरफ्तार संदिग्ध आइएस एजेंट मसीरूद्दीन उर्फ मूसा (26) को बुधवार को हावड़ा कोर्ट में पेश किया गया. सुनवाई के दौरान अदालत ने उसे 14 दिनों के लिए सीआइडी रिमांड पर भेजने का निर्देश दिया. इधर, देर रात तक उससे पूछताछ में सीआइडी की टीम ने उसके दो साथी सद्दाम हुसैन उर्फ कालू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2016 2:29 AM
कोलकाता: बर्दवान से गिरफ्तार संदिग्ध आइएस एजेंट मसीरूद्दीन उर्फ मूसा (26) को बुधवार को हावड़ा कोर्ट में पेश किया गया. सुनवाई के दौरान अदालत ने उसे 14 दिनों के लिए सीआइडी रिमांड पर भेजने का निर्देश दिया. इधर, देर रात तक उससे पूछताछ में सीआइडी की टीम ने उसके दो साथी सद्दाम हुसैन उर्फ कालू और शेख अमीनुद्दीन उर्फ अमीन को बीरभूम के लाभपुर से गिरफ्तार किया है. सीआइडी सूत्रों के मुताबिक देर रात तक उससे पूछताछ में उसके दो अन्य सहयोगियों के नाम का पता चला. इसके बाद दोनों को गिरफ्तार किया गया.
गुरुवार को दोनों को हावड़ा कोर्ट में पेश किया जायेगा. सीआइडी सूत्रों के मुताबिक मूसा से पूछताछ में पता चला कि अपने तीन दुश्मनों का कत्ल कर बदला लेने के लिए ही उसने हथियार खरीदा था. इसके अलावा तीनों राज्य में आइएस के लिए रिक्रूटमेंट सेल बनाने की तैयारी में था.
सीरिया में आइएस रिक्रूटमेंट सेल के प्रमुख सफी अरमार से इस सिलसिले में वह हैदराबाद में जाकर मिल भी चुका था. यही नहीं, राज्य में अपनी शाखा के विस्तार के लिए वह बांग्लादेशी आतंकी संगठन जेएमबी के कई सदस्यों के साथ भी मिल चुका था. राज्य में इनकी क्या योजनाएं थी, उससे पूछताछ की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version