आनंदलोक ने बांटे पक्के मकान व वस्त्र
खड़गपुर/कोलकाता: सामाजिक संस्था अानंदलोक के तत्वावधान में मेदिनीपुर के मोयना गांव में जरूरतमंद लोगों को रथयात्रा के अवसर पर 55 पक्के मकान व वस्त्र वितरित किये गये. वितरण समारोह के मुख्य अतिथि आचार्य मृदुलकांत शास्त्री एवं सम्मानित अतिथि आचार्य विष्णुकांत शास्त्री, रमेश नांगलिया व मीना गुप्ता थे. अानंदलोक के ट्रस्टी व संस्थापक देवकुमार सराफ ने […]
खड़गपुर/कोलकाता: सामाजिक संस्था अानंदलोक के तत्वावधान में मेदिनीपुर के मोयना गांव में जरूरतमंद लोगों को रथयात्रा के अवसर पर 55 पक्के मकान व वस्त्र वितरित किये गये. वितरण समारोह के मुख्य अतिथि आचार्य मृदुलकांत शास्त्री एवं सम्मानित अतिथि आचार्य विष्णुकांत शास्त्री, रमेश नांगलिया व मीना गुप्ता थे.
अानंदलोक के ट्रस्टी व संस्थापक देवकुमार सराफ ने कहा : मैं जीवन भर यथासंभव लोगों की जरूरतों को पूरा करने का प्रयास करता रहूंगा. मुझे लगता है कि यह सबकुछ ठाकुर की कृपा से हो रहा है. उन्होंने लोगों से अपील की कि उन्हें जो भी जरूरतमंद वस्तुओं की जरूरत हो, वह मुझे सूचित करें, मैं उन्हें यथासंभव उपलब्ध कराने की चेष्टा करूंगा. उन्होंने लोगों को बताया कि ठाकुर की कृपा से अानंदलोक द्वारा राजारहाट-न्यूटाउन में 182 कट्ठा भूमि पर एक नये अस्पताल का निर्माण किया जा रहा है.
इसमें मामूली खर्च में जरूरतमंद लोगों को चिकित्सा की जायेगी. इस अवसर पर आनंदलोक द्वारा निर्मित श्री जगन्नाथ मंदिर रथयात्रा निकाली गयी. श्री जगन्नाथ भगवान के रथ के समक्ष आचार्य मृदुलकांत शास्त्री, आचार्य विष्णुकांत शास्त्री व देवकुमार सराफ ने झाड़ू लगा कर व रथ खींच कर भगवान की कृपा के लिए उन पर आभार जताया. रथयात्रा में स्थानीय सैकड़ों श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया.