ग्रामीणों ने आरोपी के घर पर बोला हमला
कोलकाता : सड़क हादसे में घायल एक व्यक्ति की मौत के बाद भांगड़ स्थित काशीपुर इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. आक्रोशित लोगों ने काशीपुर थाना प्रभारी के वाहन में तोड़फोड़ की. हमले में दो पुलिसकर्मी घायल हुये हैं. इस मामले में पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लिया है. क्या था मामला बुधवार […]
कोलकाता : सड़क हादसे में घायल एक व्यक्ति की मौत के बाद भांगड़ स्थित काशीपुर इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. आक्रोशित लोगों ने काशीपुर थाना प्रभारी के वाहन में तोड़फोड़ की. हमले में दो पुलिसकर्मी घायल हुये हैं. इस मामले में पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लिया है.
क्या था मामला
बुधवार को सुमन घोष की बाइक की चपेट में आये चालताबेड़िया निवासी सैफुद्दीन मोल्ला गंभीर रूप से घायल हो गया था. उसे कोलकाता स्थित चितरंजन अस्पताल में भरती कराया गया था, जहां गुरुवार को उसकी मौत हो गयी. इसकी सूचना गांव पहुंचे ही लोग भड़क गये.लाठी, डंडा समेत अन्य हथियार से लैस हजारों ग्रामीणों ने पानापुकुर गांव निवासी सुमन घोष के घर पर हमला बोल दिया. तोड़फोड़ की. सूचना मिलने पर कोलकाता लेदर काम्पलेक्स थाना, काशीपुर थाना और भांगड़ थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस को देख ग्रामीण आक्रोशित हो गये. उन्होंने काशीपुर थाना प्रभारी की गाड़ी में तोड़फोड़ की.
आरोप है कि महिलाओं के साथ छेड़खानी भी की. पुलिस ने सुमन घोष को हिरासत में ले लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.