कोलकाता : बेंटरा थाना क्षेत्र स्थित विजयानंद पार्क में एक युवक की पत्थर से कूच कर की गयी हत्या के मामले में पुलिस ने गुरुवार को मुख्य आरोपी समेत दो को गिरफ्तार कर लिया. इनके नाम आतिश हेला और राहुल हरि है. दोनों ने पुलिस के सामने अपना गुनाह कबूल लिया है. हालांकि मृतक की अब तक शिनाख्त नहीं हो सकी है. आरोपियों को हावड़ा अदालत में पेश किया गया. न्यायाधीश ने दोनों को पांच दिनों की पुलिस हिरासत मे भेज दिया. यह जानकारी कमिश्नर देवेंद्र प्रकाश सिंह ने प्रेस वार्ता में दी.
पुलिस के हाथ ऐसे लगा सुराग
मंगलवार की रात पार्क में सो रहे युवक की हत्या करने के बाद आतिश एवं राहुल घर पहुंचे. दोनों हरिजन बस्ती में हैं. आतिश की शर्ट पर खून लगा था. बुधवार सुबह इलाके में यह खबर फैल गयी कि पार्क में किसी की हत्या हुई है. उधर, हरिजन बस्ती में लगे टाइम कल पर आतिश के घरवाले उसकी शर्ट साफ कर रहे थे. शर्ट पर खून के दाग देख बस्तीवालों को शक हुआ. उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी. यहीं से पुलिस को सुराग मिला और जांच प्रक्रिया आगे बढ़ी. इसके बाद हत्याकांड की गुत्थी सुलझ गयी. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
लूटने में असफल होने पर की हत्या
आरोपियों ने पुलिस को बताया कि मंगलवार की रात वह किसी को लूटने के मकसद से पार्क गये थे. पार्क में बनी बेंच पर सो रहे युवक को लूटने की कोशिश की. असफल होने पर उसकी हत्या कर दी. राहुल ने युवक के दोनों हाथ पकड़ लिये और आतिश ने पत्थर से कूच कर उसकी हत्या कर दी.