कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ बरदाश्त नहीं : ममता
कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने साफ कर दिया है कि कानून की अव्यवस्था, बमबाजी और हिंसा को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. पुलिस को धमकाना व गुंडागर्दी नहीं चलेगी. शुक्रवार को नजरूल मंच में कोलकाता पुलिस, परिवहन विभाग व कोलकाता नगर निगम के ‘सेफ ड्राइविंग, सेव लाइफ’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने यें बातें […]

कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने साफ कर दिया है कि कानून की अव्यवस्था, बमबाजी और हिंसा को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. पुलिस को धमकाना व गुंडागर्दी नहीं चलेगी. शुक्रवार को नजरूल मंच में कोलकाता पुलिस, परिवहन विभाग व कोलकाता नगर निगम के ‘सेफ ड्राइविंग, सेव लाइफ’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने यें बातें कहीं.
मुख्यमंत्री ने सुरक्षित ड्राइविंग पर जोर देते हुए कहा कि कई लोग बिना हेलमेट के बाइक चलाते हैं. फ्लाइओवर पर रेस लगाते हैं. खराब ड्राइविंग के कारण कई लोगों की जानें गयी हैं, लेकिन कुछ लोगों में ‘डोंट केयर एटीच्यूड’ रहता है. ट्रैफिक पुलिस को कोई महत्व नहीं देते हैं. ऐसे लोगों को कड़ी सजा होनी चािहए.
पुलिस को ‘चमकाना’ (धमकाना) नहीं चलेगा. कानून व्यवस्था से खिलवाड़, दुर्घटना, बमबाजी और हिंसा को किसी कीमत पर बरदाश्त नहीं किया जायेगा. जरूरत पड़ी, तो कानून बनाकर ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. ममता बनर्जी ने कहा कि वह संघीय व्यवस्था का सम्मान करती हैं, लेकिन केंद्र सरकार प्रत्येक क्षेत्र में ‘सेस’ (अधिभार) लगा रही है और बंगाल से कर उगाही जा रही है. लेकिन राज्य सरकार को कोई कर नहीं मिल रहा है. मोटर वेहिकल्स कानून में राज्य सरकार संशोधन करेगी और जरूरत पड़ी, तो खुद कानून बनायेगी.