दामोदर वैली कॉरपोरेशन की वेबसाइट लांच
कोलकाता : दामोदर वैली कॉरपोरेशन (डीवीसी) की ओर से सोमवार को वेबसाइट लांच की गयी. उल्लेखनीय है कि डीवीसी द्वारा अतिरिक्त पानी छोड़े जाने से प्रत्येक वर्ष हजारों लोगों को बेघर होने की विभीषिका झेलनी पड़ती है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी कई बार इस मामले को लेकर आपत्ति जतायी थी. राज्य को जानकारी के […]
कोलकाता : दामोदर वैली कॉरपोरेशन (डीवीसी) की ओर से सोमवार को वेबसाइट लांच की गयी. उल्लेखनीय है कि डीवीसी द्वारा अतिरिक्त पानी छोड़े जाने से प्रत्येक वर्ष हजारों लोगों को बेघर होने की विभीषिका झेलनी पड़ती है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी कई बार इस मामले को लेकर आपत्ति जतायी थी.
राज्य को जानकारी के बगैर इस तरह से पानी छोड़े जाने के मूल में केंद्र व राज्य के बीच पर्याप्त समन्वय का अभाव दूर करने के लिए ही डीवीसी की ओर से यह पहल की गयी है. डीवीसी के मुख्य अभियंता सत्यव्रत बंद्योपाध्याय ने कहा कि सोमवार से www.dvc.gov.in पर बैराज में पानी से लेकर कई महत्वपूर्ण जानकारियां अपलोड की जायेंगी.