Friday, March 28, 2025
26.4 C
Ranchi
March 28, 2025 | 03:03 am

BREAKING NEWS

Advertisement

लेटेस्ट वीडियो

कांग्रेस का पथावरोध व विरोध रैली

Advertisement

कोलकाता: महिलाओं पर आपराधिक मामले व दुष्कर्म की घटनाओं के खिलाफ महानगर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध रैली निकाली गयी. बड़ाबाजार, राजाबाजार, मौलाली क्रॉसिंग, हाजरा मोड़ आदि इलाके में रैली निकाली गयी. बड़ाबाजार में विरोध रैलीप्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर 23 नंबर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष महेश कुमार आचार्य व उषा सिंह के […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

Advertisement

कोलकाता: महिलाओं पर आपराधिक मामले व दुष्कर्म की घटनाओं के खिलाफ महानगर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध रैली निकाली गयी. बड़ाबाजार, राजाबाजार, मौलाली क्रॉसिंग, हाजरा मोड़ आदि इलाके में रैली निकाली गयी.

बड़ाबाजार में विरोध रैली
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर 23 नंबर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष महेश कुमार आचार्य व उषा सिंह के नेतृत्व में बड़ाबाजार में विरोध रैली निकाली गयी. रैली वार्ड नंबर 22 और 23 के इलाके से गुजरी. रैली को सफल बनाने में संध्या मिश्र, गुड़िया सिंह, जयश्री गुप्ता, ए दूबे, जय प्रकाश पांडेय, गोविंद सिंह, पंकज सोनकर, विनय केसरी, गुड्ड वाजपेयी, रीतेश आचार्य सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा. जुलूस की समाप्ति के बाद सत्यनारायण पार्क में आयोजित जनसभा को बड़ाबाजार जिला कांग्रेस के आला नेता महेश शर्मा ने संबोधित किया.

22 नंबर ब्लॉक कांग्रेस का जुलूस
22 नंबर वार्ड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नागेश सिंह के नेतृत्व में शोभाराम वैशाख स्ट्रीट से धिक्कार जुलूस निकाला गया. जुलूस कई इलाकों से होते हुए एमजी रोड में बड़ाबाजार जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा निकाली मुख्य रैली में शामिल हुआ. जुलूस में राजदेव तिवारी, विक्रम कठोर, नगीना खेरवार, सोना सोनकर, रामबाबू शुक्ला, गोविंद सिंह, गणोश सिंह समेत दर्जनों कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल रहे.

चौरंगी में विरोध
महिलाओं पर हो रहे हमले के खिलाफ कांग्रेस ने पथावरोध किया. चौरंगी विधानसभा क्षेत्र में युवा कांग्रेस कमेटी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बुधवार दोपहर लगभग ढाई बजे सेंट्रल एवेन्यू पर बऊबाजार मोड़ पर अवरोध किया. अवरोध का नेतृत्व प्रदेश कांग्रेस सचिव प्रशांत दत्ता, इसलाम खान, चौरंगी विधानसभा केंद्र युवा कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष इमरान खान व पप्पू पांडे के नेतृत्व में किया गया. अवरोध एक घंटे तक चला, जिससे जाम लग गया.

कांग्रेस की विरोध रैली
बड़ाबाजार जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव महेश शर्मा के नेतृत्व में वार्ड नंबर 42 में विरोध रैली निकाली गयी. रैली सत्यनारायण पार्क चौराहे पर खत्म हुई. रैली में शंकर धर, लिप्टन साव, विनोद मिश्र, जयप्रकाश पांडेय, विजय सिंह, देवदास पाल, मोहम्मद जाकिर, पिंकू तिवारी, लक्ष्मण पांडेय, रवींद्र सिंह, राजकांत झा, मोहम्मद शकील, प्रवीण सिंह व अन्य मौजूद रहे.

सीपीडीआर की विरोध रैली
सीपीडीआर (पश्चिम बंगाल) बड़ाबाजार जिला कमेटी द्वारा महिलाओं से दुष्कर्म के खिलाफ विरोध रैली निकाली गयी. रैली गणोश टॉकिज मोड़ से बड़ाबाजार के कलाकार स्ट्रीट होते हुए बांसतल्ला मोड़, रवींद्र सरणी समेत कई इलाकों से गुजरी. रैली का नेतृत्व सीपीडीआर (पश्चिम बंगाल) बड़ाबाजार जिला कमेटी के अध्यक्ष मनोज सिंह पराशर ने किया, जबकि इस मौके पर सीपीडीआर उत्तर कोलकाता के अध्यक्ष राजीव जायसवाल, लाल बहादुर पाठक, उत्तम सोनकर, प्रमोद अग्रवाल, राजेश साव, मुकेश कड़ेल, राजू सिंह, ममता सिंह, रामू सोनकर, पेंटर सोनकर, अनिल विश्वकर्मा, पंकज केड़िया, उमाकांत जायसवाल, महेंद्र जायसवाल, भोला गौड़, विनीत जायसवाल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
Advertisement
ऐप पर पढें