कांग्रेस व भाजपा ने की केंद्रीय बलों की तैनाती की मांग
कोलकाता: कांग्रेस व भाजपा ने आज चुनाव आयोग से अनुरोध किया कि लोकसभा चुनावों की अधिसूचना जारी होने की तारीख से पश्चिम बंगाल में केंद्रीय बलों की तैनाती की जाये, ताकि मतदाता स्वतंत्रता से वोट डाल सकें. एक सर्वदलीय बैठक में उप चुनाव आयुक्त विनोद जुत्शी से मुलाकात के बाद कांग्रेस नेता मानस भुईंया ने […]
कोलकाता: कांग्रेस व भाजपा ने आज चुनाव आयोग से अनुरोध किया कि लोकसभा चुनावों की अधिसूचना जारी होने की तारीख से पश्चिम बंगाल में केंद्रीय बलों की तैनाती की जाये, ताकि मतदाता स्वतंत्रता से वोट डाल सकें.
एक सर्वदलीय बैठक में उप चुनाव आयुक्त विनोद जुत्शी से मुलाकात के बाद कांग्रेस नेता मानस भुईंया ने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने चुनाव आयोग से अनुरोध किया है कि चुनाव आचार संहिता लागू होने वाले दिन से ही यहां केंद्रीय बलों की की तैनाती कर दी जाये. पिछले वर्ष हुए पंचायत चुनावों में तृणमूल कांग्रेस पर आतंक फैलाने और अत्याचार करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को उन अधिकारियों की पहचान करनी चाहिए, जो सत्तापक्ष के लिए काम कर रहे हैं. उन्हें चुनाव ड्यूटी से हटा देना चाहिए.
भाजपा नेता तपन सिकदर ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस अब माकपा की तरह व्यवहार कर रही है. वह विरोधियों कुचल रही है.
तृणमूल कांग्रेस के महासचिव मुकुल राय ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के शासनकाल में राज्य में पूरी तरह शांतिपूर्ण मतदान हुआ है. कोई भी मीडिया ऐसी कोई तसवीर नहीं दिखा सका है जिसमें कोई और किसी और का वोट डाल रहा है. राज्य की जनता ने पूर्व में भी देखा है कि जब-जब चुनाव आयोग की देखरेख में चुनाव हुए हैं. वह शांतिपूर्ण रहा है. आगामी लोकसभा चुनाव के भी शांतिपूर्ण होने की उम्मीद है.