केंद्रीय बलों की तैनाती उपलब्धता पर निर्भर

कोलकाता: केंद्रीय चुनाव आयोग के उप मुख्य चुनाव आयुक्त विनोद जुत्शी ने कहा है कि शांतिपूर्ण व निष्पक्ष लोकसभा चुनाव कराने के लिए चुनाव आयोग पूरी तरह प्रतिबद्ध है. हालांकि केंद्रीय बलों की तैनाती का मुद्दा, बलों की उपलब्धता पर निर्भर है. इस संबंध में सभी विकल्प खुले हैं. बुधवार को राज्य के विभिन्न राजनीतिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2014 9:21 AM

कोलकाता: केंद्रीय चुनाव आयोग के उप मुख्य चुनाव आयुक्त विनोद जुत्शी ने कहा है कि शांतिपूर्ण व निष्पक्ष लोकसभा चुनाव कराने के लिए चुनाव आयोग पूरी तरह प्रतिबद्ध है. हालांकि केंद्रीय बलों की तैनाती का मुद्दा, बलों की उपलब्धता पर निर्भर है. इस संबंध में सभी विकल्प खुले हैं.

बुधवार को राज्य के विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत में श्री जुत्शी ने बताया कि राजनीतिक दलों ने उन्हें कई सुझाव दिये. लोकसभा चुनाव की संभावना गर्मियों में होने के कारण उनसे कहा गया है कि मतदाताओं की सहूलियत का भी ध्यान दिया जाये. छांव व पानी की व्यवस्था सुनिश्चित की जानी चाहिए. श्री जुत्शी ने उन्हें इसके लिए आश्वस्त किया.

होगा अधिकारियों का तबादला
उन्होंने बताया कि वर्ष 2009 के चुनाव आयोजन से कमोबेश सभी राजनीतिक दल संतुष्ट थे. लिहाजा उस चुनाव के कई प्रणालियों को फिर अपनाया जायेगा. हालांकि इसमें कई बदलाव भी होंगे. सभी राज्य सरकारों से यह कहा गया है कि तीन वर्ष से अधिक समय से जो प्रशासनिक अधिकारी एक स्थान पर चुनाव डय़ूटी में लगे हैं, उनका तबादला किया जाये.

पंचायत चुनाव से लिया आयोग ने सबक
यह पूछे जाने पर कि क्या आयोग गत वर्ष के पंचायत चुनाव के दौरान पश्चिम बंगाल सरकार और राज्य चुनाव आयोग के बीच हुए विवाद से कोई सबक लेगा, श्री जुत्शी का कहना था कि वर्ष 2009 से हुए सभी चुनावों तथा पंचायत चुनाव से वह सबक लेंगे. वह वर्ष 2009 से भी बेहतर तरीके से लोकसभा चुनाव कराना चाहते हैं. राजनीतिक दलों से बैठक करने के अलावा श्री जुत्शी ने वरीय प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के साथ भी बैठक की.

Next Article

Exit mobile version