‘ट्रेन लुटेरों’ ने की थी हावड़ा ब्रिज पर युवक से लूटपाट

कोलकाता. बीड़ी मांगने के बहाने हावड़ा ब्रिज में एक युवक को घेर कर उसे रिवॉल्वर से प्रहार कर उसके पास से 700 रुपये व एटीएम कार्ड मौजूद पर्श व मोबाइल छीन कर भागने वाले बदमाशों में से दो युवक को नॉर्थ पोर्ट थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दबोचे गये दोनों आरोपियों के नाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2016 2:58 AM
कोलकाता. बीड़ी मांगने के बहाने हावड़ा ब्रिज में एक युवक को घेर कर उसे रिवॉल्वर से प्रहार कर उसके पास से 700 रुपये व एटीएम कार्ड मौजूद पर्श व मोबाइल छीन कर भागने वाले बदमाशों में से दो युवक को नॉर्थ पोर्ट थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दबोचे गये दोनों आरोपियों के नाम राना माला (27) व विक्रम राय (25) हैं. दोनों को हावड़ा के लिलुआ स्थित घुघुपाड़ा इलाके से गिरफ्तार किया गया है. वारदात में इस्तेमाल रिवॉल्वर को भी पुलिस ने राना के पास से बरामद कर लिया है.
रविवार को दोनों को बैंकशाल कोर्ट में पेश करने पर उन्हें 16 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. इस घटना में शामिल तीसरे फरार आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है. पुलिस के मुताबिक इसमें राना माला अपने गिरोह के साथ कई बार चलती ट्रेन में लूट की वारदात को अंजाम दे चुका है.
इस गिरफ्तारी पर पुलिस सूत्रों ने बताया कि 19 जून की सुबह रिजेंट पार्क निवासी राना नंदी तारापीठ से लौट कर बस लेने के लिए हावड़ा ब्रिज से पैदल कोलकाता की तरफ आ रहा था. इसी समय उसके सिर पर रिवॉल्वर से प्रहार कर घटना को अंजाम दिया गया. इस घटना की खबर पाकर पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि नॉर्थ पोर्ट इलाके के चांदमारी घाट के पास कुछ बाहरी युवक रात को गांजा पी रहे थे. पुलिस को संदेह हुआ तो उन युवकों की तलाश शुरू हुई.
लिलुआ में उनका अड्डा होने की बात जान कर पुलिस ने घुघुपाड़ा में छापेमारी कर राना समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. दोनों ने बताया कि गांजा पीकर लिलुआ की तरफ लौटते समय रिवॉल्वर साथ होने के कारण तीनों दोस्तों ने वारदात को अंजाम देने की सोची. इसके बाद सामने से इस युवक को आते देख उसके साथ छिनताई कर फरार हो गये थे.

Next Article

Exit mobile version