कॉलेजों में थर्ड जेंडर के लिए पृथक शौचालय बनाने की योजना

कोलकाता. राज्य सरकार की ओर से कॉलेजों में थर्ड जेंडर के लिए पृथक शौचालय बनाने की योजना बनायी गयी है. राज्य के उच्च शिक्षा विभाग ने सभी कॉलेजों के प्रिंसिपल को इस संबंध में लिखा है. उच्च शिक्षा विभाग को राज्य के ट्रांसजेंडर डेवलपमेंट बोर्ड की ओर से थर्ड जेंडर के विद्यार्थियों के लिए पृथक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2016 2:58 AM
कोलकाता. राज्य सरकार की ओर से कॉलेजों में थर्ड जेंडर के लिए पृथक शौचालय बनाने की योजना बनायी गयी है. राज्य के उच्च शिक्षा विभाग ने सभी कॉलेजों के प्रिंसिपल को इस संबंध में लिखा है. उच्च शिक्षा विभाग को राज्य के ट्रांसजेंडर डेवलपमेंट बोर्ड की ओर से थर्ड जेंडर के विद्यार्थियों के लिए पृथक शौचालय बनाने की सिफारिश मिली थी. बोर्ड सदस्य अपर्णा बनर्जी ने कहा कि सरकार का यह स्वागतयोग्य कदम है.

तृतीय लिंग को शौचालय के संबंध में होनेवाली दिक्कतों का हमेशा ही सामना करना पड़ता है. हालांकि पृथक शौचालय के लिए कुछ कॉलेजो के प्रिंसिपल ने आपत्ति जतायी है. उनका कहना है कि उनके कॉलेजों में और शौचालय बनाने के स्थान का अभाव है. हालांकि इसके लिए रास्ता निकालने की कोशिशें जारी हैं.

बोर्ड के मुताबिक, तृतीय लिंग की यह मांग बेहद सामान्य है और काफी पहले ही इसे मान ली जानी चाहिए थी. इधर नरसिंह दत्त कॉलेज व विजय कृष्ण गर्ल्स कॉलेज ने तृतीय लिंग के लिए छात्राओं के शौचालय के इस्तेमाल की अनुमति दे दी है. नरसिंह दत्त एक को-एड कॉलेज है, जबकि विजय कृष्ण कॉलेज में एक तृतीय लिंग विद्यार्थी है.

Next Article

Exit mobile version