15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प. बंगाल : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर तृणमूल पार्षद गिरफ्तार

कोलकाता: सॉल्टलेक में अपने मकान की मरम्मत करा रहे एक बुजुर्ग व्यवसायी से 12 लाख की रंगदारी मांगने के आरोप में मंगलवार को पुलिस ने िवधाननगर नगर निगम के वार्ड 41 के तृणमूल पार्षद अनिंद्य चट्टोपाध्याय को गिरफ्तार कर लिया. बताया जाता है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर पार्षद को गिरफ्तार किया गया […]

कोलकाता: सॉल्टलेक में अपने मकान की मरम्मत करा रहे एक बुजुर्ग व्यवसायी से 12 लाख की रंगदारी मांगने के आरोप में मंगलवार को पुलिस ने िवधाननगर नगर निगम के वार्ड 41 के तृणमूल पार्षद अनिंद्य चट्टोपाध्याय को गिरफ्तार कर लिया. बताया जाता है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर पार्षद को गिरफ्तार किया गया है. पीड़ित व्यवसायी संतोष लोध बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के रिश्तेदार बताये जाते हैं. उन्होंने हसीना से रंगदारी मांगे जाने की घटना का जिक्र किया था. सूत्रों के मुताबिक, बांग्लादेश की पीएम ने इस बात की जानकारी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को दी.
तृणमूल कांग्रेस की आंतरिक जांच के बाद मुख्यमंत्री ने अपनी ही पार्टी के पार्षद को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया. सूत्रों के अनुसार, सरकार जबरन वसूली की घटनाएं बरदाश्त करने के मूड में नहीं है. इसी कड़ी में यह कदम उठाया गया है.
न्यायिक हिरासत में जेल भेजे गये: उधर, गिरफ्तार पार्षद को मंगलवार को ही विधाननगर के एडिशनल चीफ जुडिशियल मजिस्ट्रेट (एसीजेएम) की अदालत में पेश किया गया. अनिंद्य के वकील सौम्यजीत लाहा ने जमानत याचिका पेश करते हुए कहा कि पुलिस ने उनके मुवक्किल की न्यायिक हिरासत की मांग की है. पुलिस को जांच के लिए उनके मुवक्किल की जरूरत नहीं है. प्राथमिकी में भी त्रुटि है. अत: पार्षद को जमानत दी जाये. दूसरी ओर, सरकारी अधिवक्ता ने जमानत का विरोध किया. अभियोजन का कहना था कि पुलिस के पास अनिंद्य के खिलाफ रंगदारी वसूली की एक से अधिक शिकायतें हैं. पुलिस को अभी लोगों से कई शिकायतें मिलनी बाकी है. कोर्ट ने जमानत की याचिका खारिज कर अनिंद्य को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. पार्षद को दमदम सेंट्रल जेल में रखा गया है.
क्या है मामला
शिकायतकर्ता मसाला व्यवसायी संतोष लोध ने कुछ समय पहले सॉल्टलेक के बीडी ब्लॉक में मकान खरीदा था. उन्होंने कुछ माह पहले इस मकान की मरम्मत का काम शुरू किया. आरोप है कि विधाननगर नगर निगम के 41 नंबर वार्ड के पार्षद अनिंद्य चट्टोपाध्याय और उनके सहयोगी ने आकर मकान की मरम्मत का काम रुकवा दिया. उन्होंने कथित तौर पर व्यवसायी से 12 लाख रुपये की रंगदारी मांगी. रंगदारी के लिए लगातार मिल रही धमकी की वजह से व्यवसायी मार्च महीने में बीमार पड़ गये. वह अभी भी शय्याग्रस्त है.
बांग्लादेश की पीएम ने भी की थी शिकायत
सूत्रों के मुताबिक, अपने रिश्तेदार (पीड़ित व्यवसायी) से मकान के जीर्णोद्धार व विस्तार के लिए 12 लाख रुपये की रंगदारी मांगे जाने की घटना को लेकर बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने भी राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से पार्षद अनिंद्य चट्टोपाध्याय के खिलाफ शिकायत की थी. पार्टी स्तर पर मामले की जांच के बाद सच्चाई मिलने पर मुख्यमंत्री ने पार्षद को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया. पीड़ित व्यवसायी ने सांसद सुदीप बनर्जी से भी पार्षद की शिकायत की थी. सांसद ने विधाननगर के मेयर सब्यसाची दत्त को मामले की जानकारी दी. विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट के डीसी (डीडी) संतोष पांडेय ने मंगलवार को बताया कि अनिंद्य चट्टोपाध्याय के विरुद्ध मेयर सब्यसाची दत्त ने रंगदारी मांगने को लेकर लिखित शिकायत भेजी थी. इस शिकायत के आधार पर मामले दर्ज कर पार्षद को गिरफ्तार कर लिया गया. मंगलवार सुबह पार्षद को विधाननगर उत्तर थाने में बुलाया गया. पुलिस अधिकारियों ने उनसे लंबी पूछताछ की. संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.
पीड़िता की बेटी ने जतायी खुशी
इधर, व्यवसायी की बेटी सुचरीता लोध ने बताया कि उन्होंने मंगलवार को विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट के आयुक्त ज्ञानवंत सिंह से मुलाकात की. पुलिस आयुक्त ने उन्हें मकान की मरम्मत में सहयोग करने के साथ परिवार को पूरी सुरक्षा प्रदान करने का आश्वासन दिया है. सीपी ने मकान की मरम्मत का काम जल्द शुरू करने के लिए कहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें