गृहवधू को सरेआम उठाया
अपराध. एक बागान में ले जाकर बलात्कार की कोशिश मालदा : परचून दुकान से एक गृहवधू को जबरदस्ती उठा ले जाकर उसके साथ बलात्कार की कोशिश की गयी. स्थानीय लोगों ने जब इसका विरोध किया तो बदमाशों ने ईंट से गृहवधू के सिर पर वार करके उसकी हत्या की कोशिश की. बुधवार की सुबह साढ़े […]
अपराध. एक बागान में ले जाकर बलात्कार की कोशिश
मालदा : परचून दुकान से एक गृहवधू को जबरदस्ती उठा ले जाकर उसके साथ बलात्कार की कोशिश की गयी. स्थानीय लोगों ने जब इसका विरोध किया तो बदमाशों ने ईंट से गृहवधू के सिर पर वार करके उसकी हत्या की कोशिश की. बुधवार की सुबह साढ़े सात बजे यह घटना मालदा शहर से 40 किलोमीटर दूर मानिकचक थाने की नूरपुर ग्राम पंचायत के खुमरी गांव में घटी.
स्थानीय लोगों ने किसी तरह खून से लथपथ गृहवधू को बचाकर मानिकचक ग्रामीण अस्पताल में भरती कराया. इस घटना के संबंध में महिला के बड़े भाई जहांगीर शेख ने चारा स्थानीय बदमाशों दान मोहम्मद साई, हुमायूं साई, नूर आलम और शेरशाह साई के खिलाफ मानिकचक थाने में लिखित शिकायज दर्ज करायी है.
मानिकचक ग्रामीण अस्पताल के एक डॉक्टर ने बताया कि घायल महिला के सिर पर गंभीर चोट आयी है.उसके सिर में आठ टांके लगाने पड़े हैं. इसके अलावा शरीर के विभिन्न हिस्सों पर किसी भारी चीज से वार किया गया है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि 25 साल की इस गृहवधू का मायका मानिकचक के खुमरी गांव में है. पांच साल पहले उसकी शादी चांचल के एक परचून दुकानदार से हुई थी. ईद के मौके पर वह गत तीन जुलाई को अपने मायके आयी थी.
बुधवार की सुबह वह घर से महज 100 मीटर की दूरी पर एक परचून की दुकान पर कुछ खरीदने आयी थी. तभी चार बदमाश उसका मुंह दबाकर उसे उठा ले गये. वे उसे वहां से आधा किलोमीटर दूर एक बागान में ले गये और उसके साथ बलात्कार की कोशिश की. इस दौरान दुकान पर मौजूद अन्य लोग हो-हल्ला करते हुए घटना का विरोध करने लगे. इस पर आरोपियों ने महिला के साथ मारपीट की और इलाके से भाग गये.
घायल महिला के बड़े भाई जहांगीर शेख ने बताया कि ये चारों बदमाश पहले भी इलाके की कई महिलाओं के साथ इस तरह की हरकत कर चुके हैं. इन लोगों के खिलाफ पहले भी मानिकचक थाने में मामले दर्ज हुए हैं. लेकिन पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं कर पाती है. आज जिस तरह मेरी बहन को सरेआम रास्ते से उठा लिया गया, उससे हम लोग आतंकित हैं.
इस पूरे मामले को लेकर हमने उक्त चारों बदमाशों के खिलाफ पुलिस के पास लिखित शिकायत दर्ज करायी है. नूरपुर ग्राम पंचायत के पूर्व तृणमूल प्रधान राजू शेख ने कहा कि घटना के समय मैं घर में था.
जानकारी मिलते ही मैं भागकर उस परचून दुकान पर पहुंचा. इसी दौरान इलाके के लोगों ने बदमाशों पर धावा बोलकर उस महिला को उनके चंगुल से छुड़ाया. जिन लोगों पर आरोप लगा है वे पहले भी इस इलाके में कई महिलाओं के साथ इस किस्म की हरकत कर चुके हैं. हम चाहते हैं कि पुलिस फौरन आरोपियों को गिरफ्तार करे. इस बारे में पुलिस अधीक्षक प्रसून बनर्जी ने बताया कि घटना के बाद से सभी आरोपी फरार हैं. मानिकचक थाने की पुलिस उनकी तलाश कर रही है.