कॉलेज सर्विस कमीशन शीघ्र करेगा असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति
सीएससी ने जारी की आवेदकों की मेरिट लिस्ट कोलकाता. राज्य के कई कॉलेजों में प्रोफेसर व असिस्टेंट प्रोफेसरों के पद रिक्त पड़े हैं. सितंबर तक कॉलेज सर्विस कमीशन लगभग साढ़े तीन हजार से भी ज्यादा प्रोफेसरों की नियुक्ति करेगा. राज्य सरकार द्वारा अनुदान प्राप्त कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद रिक्त रहने से पठन-पाठन पर […]
सीएससी ने जारी की आवेदकों की मेरिट लिस्ट
कोलकाता. राज्य के कई कॉलेजों में प्रोफेसर व असिस्टेंट प्रोफेसरों के पद रिक्त पड़े हैं. सितंबर तक कॉलेज सर्विस कमीशन लगभग साढ़े तीन हजार से भी ज्यादा प्रोफेसरों की नियुक्ति करेगा.
राज्य सरकार द्वारा अनुदान प्राप्त कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद रिक्त रहने से पठन-पाठन पर काफी असर पड़ रहा है. इन पदों पर भरती के लिए कमीशन ने एक मेरिट लिस्ट प्रकाशित की है. इसमें तकरीबन 1,785 आवेदकों के नाम चुने गये हैं. सभी आवेदकों को इंटरव्यू के बाद नौकरी दे दे जायेगी. यह जानकारी कॉलेज सर्विस कमीशन के चैयरमैन दीपक कर ने दी.
उन्होंने बताया कि अन्य पदों के लिए सूची अगले महीने जारी की जायेगी. चयनित आवेदक सितंबर के अंत तक ज्वाइन कर सकते हैं. चुने गये आवेदकों की काउंसेलिंग शीघ्र शुरू की जायेगी. चैयरमेन ने बताया कि तकरीबन 3800 पदों के लिए 10,000 से ज्यादा आवेदकों का साक्षात्कार लिया गया है. कई कॉलेजों में शिक्षकों के रिटायर्ड हो जाने व त्यागपत्र देने के कारण शिक्षकों की कमी हो गयी है. अब सरकार इनकी शीघ्र भरती करने जा रही है.