12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जूनियर डॉक्टरों को पीटा

कलकत्ता नेशनल मेडिकल हॉस्पिटल में मरीज की मौत के बाद हंगामा हड़ताल पर गये अस्पताल के जूनियर डॉक्टर देर रात तक चलती रही पुलिस व अस्पताल प्रबंधन की बैठक कोलकाता. पार्क सर्कस स्थित कलकत्ता नेशनल मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में एक मरीज की मौत को लेकर जम कर हंगामा हुआ. मृतक के परिजनों ने अस्पताल […]

कलकत्ता नेशनल मेडिकल हॉस्पिटल में मरीज की मौत के बाद हंगामा
हड़ताल पर गये अस्पताल के जूनियर डॉक्टर
देर रात तक चलती रही पुलिस व अस्पताल प्रबंधन की बैठक
कोलकाता. पार्क सर्कस स्थित कलकत्ता नेशनल मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में एक मरीज की मौत को लेकर जम कर हंगामा हुआ. मृतक के परिजनों ने अस्पताल के जूनियर डॉक्टरों के साथ मारपीट की. परिजनों की पिटाई से एक जूनियर डॉक्टर गंभीर रूप से घायल हुआ है. घायल जूनियर डॉक्टर का नाम गौरी शंकर माहपात्र है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बोनियापुकुर रो के रहनेवाले मो. कमालुद्दीन (60) को इलाज के लिए 4.30 बजे अस्पताल में लाया गया था. उसकी हालत काफी गंभीर थी. उसकी चिकित्सा पहले ट्राली पर शुरू हुई.
इसके बाद इलाज के लिए उसे अस्पताल के राम मोहन ब्लॉक स्थित आईटीयू विभाग में भरती कराया गया. अस्पताल प्रबंधन के अनुसार, आइटीयू में स्थानांतरित किये जाने के कुछ ही मिनटों बाद मरीज की मौत हो गयी. इस घटना के बाद ही मरीज के परिजनों अस्पताल के राम मोहन ब्लॉक के एक व तीन नंबर ब्लॉक में तोड़फोड़ किया और फिर जूनियर डॉक्टरों के साथ उलझ गये. उधर, परिजनों की पिटाई से घायल जूनियर डॉक्टर यहां इलाजरत है.
इस घटना के बाद से ही अस्पताल में कार्यरत करीब 30-35 जूनियर डॉक्टर काम बंद कर अस्पताल के आपातकालीन विभाग के सामने धरने पर बैठ गये हैं. दूसरी ओर इस मसले को सुलझाने के लिए अस्पताल में देर रात तक पुलिस व अस्पताल प्रबंधन के बीच बैठक जारी रही. अस्पताल के अधीक्षक प्रो डॉ पी चक्रवर्ती ने बताया कि उक्त मसले के समाधान के लिए लगातार पुलिस के साथ बातचीत चल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें