अब पीली टैक्सियों में भी लगेगा ऐप
कोलकाता : अब निजी टैक्सी ओला-उबेर की तर्ज पर पीली टैक्सियों में भी ऐप की सेवाएं शुरू हो जायेंगी. गुरुवार को एटक समर्थित कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन व वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स को-अाॅर्डिनेशन कमेटी के तत्वावधान में अपराह्न तीन बजे भारत सभा हॉल में आयोजित कार्यक्रम में टैक्सी मालिकों-चालकों को ऐप प्रदान किया जायेगा. इसके […]
कोलकाता : अब निजी टैक्सी ओला-उबेर की तर्ज पर पीली टैक्सियों में भी ऐप की सेवाएं शुरू हो जायेंगी. गुरुवार को एटक समर्थित कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन व वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स को-अाॅर्डिनेशन कमेटी के तत्वावधान में अपराह्न तीन बजे भारत सभा हॉल में आयोजित कार्यक्रम में टैक्सी मालिकों-चालकों को ऐप प्रदान किया जायेगा.
इसके साथ ही नेशनल इंश्योरेंस कंपनी टैक्सी चालकों को नि:शुल्क दुर्घटना बीमा का प्रमाणपत्र प्रदान करेगी और नये बीमा के लिए पंजीकरण होगा. इस अवसर पर एटक के प्रदेश महासचिव रणजीत गुहा, इंटक के प्रदेश अध्यक्ष रमेन पांडेय, विधायक अशोक डिंडा, ट्रेड यूनियन नेता दीवाकर भट्टाचार्य, बासुदेव बोस सहित अन्य उपस्थित रहेंगे.
एटक समर्थित कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन महासचिव व वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स को-अार्डिनेशन कमेटी के संयोजक नवल किशोर श्रीवास्तव ने बताया कि वर्तमान में ग्राहकों की मांग व आधुनिकता के मद्देनजर पीली टैक्सियों में भी ऐप की जरूरत है, क्योंकि यदि पीली टैक्सियों में ऐप नहीं लगाया गया, तो इससे उन्हें आर्थिक रूप से नुकसान का सामना करना पड़ेगा तथा प्रतियोगिता के बाजार में वे टिक नहीं पायेंगे. उन्होंने टैक्सी चालकों व मालिकों से अाग्रह किया कि वे ऐप के इस्तेमाल को प्रोत्साहन दें और बड़ी संख्या में कार्यक्रम में शामिल हों.