दपूरे के प्रमुख स्टेशनों पर जननी परिसेवा

बच्चों के लिए गर्म दूध, गर्म पानी व खाद्य सामग्री मुहैया करायी जायेगी कोलकाता : दक्षिण पूर्व रेलवे की नयी पेशकश-‘जननी सेवा’ प्रमुख स्टेशनों पर शुरू की गयी है, ताकि यात्रा कर रहे बच्चों को गर्म दूध, गर्म पानी और बच्चों की खाद्य सामग्री मुहैया करायी जा सके. रेल मंत्री सुरेश प्रभु के 2016-17 के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2016 7:18 AM
बच्चों के लिए गर्म दूध, गर्म पानी व खाद्य सामग्री मुहैया करायी जायेगी
कोलकाता : दक्षिण पूर्व रेलवे की नयी पेशकश-‘जननी सेवा’ प्रमुख स्टेशनों पर शुरू की गयी है, ताकि यात्रा कर रहे बच्चों को गर्म दूध, गर्म पानी और बच्चों की खाद्य सामग्री मुहैया करायी जा सके. रेल मंत्री सुरेश प्रभु के 2016-17 के रेल बजट की योजना के तहत इसे क्रियान्वित किया जा रहा है.
खड़गपुर डिवीजन के सांतरागाछी और शालीमार, चक्रधरपुर डिवीजन के टाटानगर, राउरकेला और झारसुगुड़ा तथा रांची डिवीजन के रांची व हटिया स्टेशनों पर गर्म दूध, गर्म पानी और बच्चों की खाद्य सामग्री मुहैया की जा रही है. आद्रा डिवीजन के महत्वपूर्ण स्टेशनों पर भी इसे शुरू किया जायेगा. समूचे भारतीय रेलवे में जननी सेवा लागू की जा रही है ताकि यात्रा कर रहे लोग बच्चों की खाद्य सामग्री को अधिकृत स्टेशन आउटलेट से उचित कीमतों पर खरीदा सकें.

Next Article

Exit mobile version