हल्दिया : मिड डे मील में हिल्सा मछली
हल्दिया. अपने पैसे खर्च करके विद्यार्थियों को कुछ दिन पहले ही पॉमफ्रेट मछली खिलायी थी दीघा के मिर्जापुर प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों ने. अब इसी रास्ते पर पूर्व मेदिनीपुर के ही नंदकुमार मनसंतोष पाठ बेसिक विद्यालय के शिक्षक चल पड़े हैं. शिक्षकों के प्रयास से मिड डे मील में हिल्सा मछली की व्यवस्था की गयी. […]
हल्दिया. अपने पैसे खर्च करके विद्यार्थियों को कुछ दिन पहले ही पॉमफ्रेट मछली खिलायी थी दीघा के मिर्जापुर प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों ने. अब इसी रास्ते पर पूर्व मेदिनीपुर के ही नंदकुमार मनसंतोष पाठ बेसिक विद्यालय के शिक्षक चल पड़े हैं. शिक्षकों के प्रयास से मिड डे मील में हिल्सा मछली की व्यवस्था की गयी. बुधवार को राज्य सरकार द्वारा दिये गये जूतों का वितरण विद्यार्थियों में किया गया.