30 लाख टन अधिक हुई आलू की पैदावार, फिर भी दाम बढ़ने से राज्य सरकार चिंतित
कोलकाता : आमतौर पर किसी चीज का उत्पादन कम होने पर बाजार में उसकी कीमत बढ़ जाती है, पर पश्चिम बंगाल में हालात उलटे हैं. राज्य सरकार का दावा है कि इस वर्ष राज्य में आलू की पैदावार राज्य की जरूरत से अधिक हुआ है. इसके बावजूद राज्य में आलू की कीमत आसमान छू रही […]
कोलकाता : आमतौर पर किसी चीज का उत्पादन कम होने पर बाजार में उसकी कीमत बढ़ जाती है, पर पश्चिम बंगाल में हालात उलटे हैं. राज्य सरकार का दावा है कि इस वर्ष राज्य में आलू की पैदावार राज्य की जरूरत से अधिक हुआ है. इसके बावजूद राज्य में आलू की कीमत आसमान छू रही है. बाजारों में आलू की कीमत 20 रुपये प्रति किलो से कम में नहीं मिल रही है. इस स्थिति से स्वयं राज्य सरकार भी चिंतित है.
राज्य के कृषि विपणन मंत्री तपन दासगुप्ता ने बताया कि राज्य में 60 लाख टन आलू की जरूरत है. जबकि इस वर्ष राज्य में 90 लाख टन आलू की पैदावार हुई है. यानी राज्य की जरूरत से इस बार 30 लाख टन अधिक आलू की पैदावार हुई है. फिर भी बाजार में आलू की कीमत बढ़ती जा रही है.
श्री दासगुप्ता ने बताया कि आलू की कीमत को नियंत्रण में रखने के लिए सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है. प्रशासन आलू के दाम पर नजर रखे हुए है. बाजारों में छापेमारी भी की जा रही है.