139 नंबर डायल कर रेल टिकट करायें कैंसिल
बोर्डिंग स्टेशन पर ही मिलेगा रद्द आरक्षण टिकट का रिफंड कोलकाता. किसी कारण यदि आप को अपनी यात्रा रद्द करनी पड़ी है तो अब आप को टिकटों की रद्दगी के लिए परेशान होने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि अब आप घर बैठे ही इंटरनेट या फिर 139 नंबर पर डायल कर अपने आरक्षण टिकटों को […]
बोर्डिंग स्टेशन पर ही मिलेगा रद्द आरक्षण टिकट का रिफंड
कोलकाता. किसी कारण यदि आप को अपनी यात्रा रद्द करनी पड़ी है तो अब आप को टिकटों की रद्दगी के लिए परेशान होने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि अब आप घर बैठे ही इंटरनेट या फिर 139 नंबर पर डायल कर अपने आरक्षण टिकटों को रद्द करा सकेंगे. यह जानकारी पूर्व रेलवे ने एक विज्ञप्ति जारी कर दी. टिकट के रद्द कराने के इस आसान तरीके के बाद अब यात्रियों को टिकट खिड़कियों पर लंबी कतार लगाने से भी छुटकारा मिलेगा.
रेलवे के यह नियम रेलवे के उन टिकटों पर लागू होगा जिससे पीआरएस काउंटरों से खरीदा गया हो. काउंटर से खरीदे गये रेल टिकटों को कैंसिल कराने के लिए यात्रियों को 139 पर फोन या फिर 139 नंबर पर एसएमएस करना होगा. हालांकि इस सुविधा का लाभ लेने के लिए जरूरी होगा कि यात्री टिकट लेते समय आरक्षण फॉर्म में अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें.यह सुविधा रेलवे के कंफर्म, आरएसी और वेटिंग सभी टिकटों पर लागू होगा.
इस तरह की सुविधा से उन यात्रियों का ज्यादा लाभ होगा जो रेलवे काउंटरों से ही अपना टिकट बुक कराते हैं. शाम छह बजे से सुबह छह बजे के बीच ट्रेन होने पर अगले दिन सुबह काउंटर खुलने के दो घंटे पहले टिकट दिखाकर यात्री रिफंड पा सकेंगे.रिफंड के लिए उसी स्टेशन पर जाना होगा जहां से ट्रेन पकड़ना है.