हाबरा में नकदी समेत लाखों के आभूषण चोरी

कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले के हाबरा थाना क्षेत्र स्थित नतुनग्राम निवासी विद्युत सरकार के घर बुधवार की रात चोरी हो गयी. अपराधी 56 हजार नकद और साढ़े सात भरी सोना के आभूषण समेत कई कीमती सामान उड़ा ले गये. पीड़ित ने हाबरा थाना में चोरी की शिकायत दर्ज करायी है. जानकारी के अनुसार, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2016 8:05 AM
कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले के हाबरा थाना क्षेत्र स्थित नतुनग्राम निवासी विद्युत सरकार के घर बुधवार की रात चोरी हो गयी. अपराधी 56 हजार नकद और साढ़े सात भरी सोना के आभूषण समेत कई कीमती सामान उड़ा ले गये. पीड़ित ने हाबरा थाना में चोरी की शिकायत दर्ज करायी है. जानकारी के अनुसार, विद्युत सरकार का कैटरिंग एवं ट्रैवल का व्यवसाय है.
वह बुधवार की रात किसी काम से परिवार समेत कुछ देर के लिए बाहर गये थे. मौका देख चाेर घर के पीछे का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे और तीन आलमारियों का ताला तोड़कर उसमे रखे नकदी और आभूषण लेकर चंपत हो गये. व्यवसायी परिवार जब वापस आया तो देखा कि घर का सारा सामान बिखरा पड़ा है. पीछे का दरवाजा और आलमारियां टूटी हुई हैं. उन्होंने तुरंत पुलिस को खबर की. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की.

Next Article

Exit mobile version