10 ब्लॉक को मिला कर सुंदरवन जिला बनाने की प्रक्रिया हुई शुरू
कोलकाता : राज्य सरकार ने दक्षिण 24 परगना एवं उत्तर 24 परगना के कुछ ब्लॉकों को तोड़कर सुंदरवन जिला बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. दोनों जिलों के 10 ब्लॉकों को मिलाकर सुंदरवन जिला बनाया जायेगा. इसका मुख्यालय कैनिंग में होगा. ऐसी रिपोर्ट जिला प्रशासन ने राज्य सरकार के सामने जमा की है. पहले […]
कोलकाता : राज्य सरकार ने दक्षिण 24 परगना एवं उत्तर 24 परगना के कुछ ब्लॉकों को तोड़कर सुंदरवन जिला बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. दोनों जिलों के 10 ब्लॉकों को मिलाकर सुंदरवन जिला बनाया जायेगा. इसका मुख्यालय कैनिंग में होगा. ऐसी रिपोर्ट जिला प्रशासन ने राज्य सरकार के सामने जमा की है.
पहले 19 ब्लॉकों को मिलाकर सुंदरवन जिला बनाने की योजना थी, लेकिन अब 10 ब्लॉक शामिल किये जायेंगे. इसमें गोसाबा, बासंती, कैनिंग-1, कैनिंग – 2, कुलतलि, जयनगर-1, जयनगर-2, मथुरापुर-1, मथुरापुर-2 व मंदिरबाजार ब्लॉक शामिल है. भविष्य में पाथरप्रतिमा ब्लॉक को भी जिले में शामिल किया जायेगा. पहले राज्य सरकार ने उक्त ब्लॉकों के साथ काकद्वीप, सागर, नामखाना, बशीरहाट और पाथरप्रतिमा को भी सुंदरवन जिले में शामिल करने की योजना बनायी थी. लेकिन स्थानीय लोगों ने इसका विरोध शुरू कर दिया.
इस कारण राज्य सरकार ने अपना फैसला बदला. इस संबंध में जिलाधिकारी पीवी सलीम ने बताया कि जिला प्रशासन ने राज्य सरकार को रिपोर्ट भेज दिया है. कैनिंग-1 में जिला मुख्यालय बनाने का प्रस्ताव दिया गया है. लेकिन यह कहां बनेगा इसका फैसला हाइकोर्ट करेगा. बता दें कि इससे पहले राज्य सरकार ने झाड़ग्राम, आसनसोल और कालिम्पोंग जिले की स्थापना के लिए हाइकोर्ट में रिपोर्ट जमा की है. इस पर अब तक हाइकोर्ट ने कोई निर्णय नहीं दिया है.