नारदा मामला : दूसरे दिन भी लालबाजार पहुंचे मिर्जा, 3 घंटे तक पूछताछ

जवाब रिकॉर्ड करने के बाद कुछ कागजात भी मांगे गये कोलकाता : नारदा स्टिंग मामले में बुधवार को आइपीएस अधिकारी सैयद मोहम्मद हुसैन (एसएमएच) मिर्जा से गुरुवार को लालबाजार में दोबारा तीन घंटे तक पूछताछ की गयी. बुधवार दोपहर को उन्होंने जो जवाब दिया था उसकी जांच करने पर कुछ अन्य सवाल सामने आये. इनका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2016 8:08 AM
जवाब रिकॉर्ड करने के बाद कुछ कागजात भी मांगे गये
कोलकाता : नारदा स्टिंग मामले में बुधवार को आइपीएस अधिकारी सैयद मोहम्मद हुसैन (एसएमएच) मिर्जा से गुरुवार को लालबाजार में दोबारा तीन घंटे तक पूछताछ की गयी. बुधवार दोपहर को उन्होंने जो जवाब दिया था उसकी जांच करने पर कुछ अन्य सवाल सामने आये.
इनका जवाब जानने के लिए गुरुवार को दोबारा उन्हें लालबाजार बुलाया गया था. गुरुवार दोपहर 12 बजे लालबाजार पहुंचने के बाद तकरीबन तीन घंटे तक उनसे पूछताछ चली. नारदा कांड की वीडियो में उनका चेहरा क्यों आया, वह नारदा न्यूज के सीइओ से क्यों मिले थे, वह रुपये किसके कहने पर लिये थे, किस काम के लिए लिये गये थे, इन रुपयों का उन्हों‍ने क्या किया आदि सवाल बुधवार को पूछे गये थे. जवाब रिकार्ड करने के बाद उनसे कुछ कागजात भी मांगे गये थे. कुछ नये सवाल सामने आये थे. सभी के जवाब जांच अधिकारियों को बताने के बाद दोपहर तीन बजे वह लालबाजार से चले गये.
कोलकाता पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त (एसटीएफ) विशाल गर्ग ने बताया कि अब तक के सभी सवालों के जवाब उनसे ले लिये गये हैं. सभी सवाल-जवाब रिकार्ड किया गया है. जरूरत पड़ने पर फिर उनसे पूछताछ हो सकती है. बता दें कि आइपीएस अधिकारी एसएमएच मिर्जा बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट में एसएसएफ विभाग के कमांडेंट हैं.

Next Article

Exit mobile version