बड़े आंदोलन के मूड में युवा लीग
कोलकाता. बेरोजगार युवाओं को रोजगार की व्यवस्था करने, राज्य में पूर्ण शराबबंदी, स्कूलों-कॉलेजों में शिक्षकों की बहाली समेत कई मांगों को लेकर युवा लीग के कार्यकर्ता बड़े आंदोलन के मूड में हैं. गुरुवार को युवा लीग राज्य सचिव मंडली की बैठक हुई. बैठक में भावी आंदोलन की रूपरेखा तैयार की. युवा लीग के मुताबिक उपरोक्त […]
कोलकाता. बेरोजगार युवाओं को रोजगार की व्यवस्था करने, राज्य में पूर्ण शराबबंदी, स्कूलों-कॉलेजों में शिक्षकों की बहाली समेत कई मांगों को लेकर युवा लीग के कार्यकर्ता बड़े आंदोलन के मूड में हैं. गुरुवार को युवा लीग राज्य सचिव मंडली की बैठक हुई. बैठक में भावी आंदोलन की रूपरेखा तैयार की. युवा लीग के मुताबिक उपरोक्त मांगों को लेकर अगस्त महीने में राज्यव्यापी हस्ताक्षर अभियान चलाया जायेगा. मांगों को लेकर 30 अगस्त को प्रत्येक जिले में जिला शासकों को ज्ञापन सौंपे जाने की योजना है और 20 सितंबर को युवा लीग की ओर से महानगर में रैली निकाली जायेगी. रैली कॉलेज स्क्वायर से रानी रासमणि एवेन्यू तक निकाली जायेगी.