हरजीत कुमार बने पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक
कोलकाता : शुक्रवार को हरजीत कुमार जग्गी ने पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक का अतिरिक्त प्रभार संभाल लिया. हरजीत कुमार जग्गी वर्तमान में पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के महाप्रबंधक (निर्माण) के रूप में कार्यरत हैं . 1978 बैच के आईआरएस श्री हरजीत कुमार जग्गी भारतीय रेलवे सेवा में एक सिविल इंजीनियरिंग के पद पर नियुक्त हुए थे. […]
कोलकाता : शुक्रवार को हरजीत कुमार जग्गी ने पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक का अतिरिक्त प्रभार संभाल लिया. हरजीत कुमार जग्गी वर्तमान में पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के महाप्रबंधक (निर्माण) के रूप में कार्यरत हैं .
1978 बैच के आईआरएस श्री हरजीत कुमार जग्गी भारतीय रेलवे सेवा में एक सिविल इंजीनियरिंग के पद पर नियुक्त हुए थे. दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से स्नातक की डिग्री लेनेवाले श्री जग्गी पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे, गुवाहाटी में महाप्रबंधक के रूप में कार्यरत हैं.उन्हें भारतीय रेलवे के विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर कार्य करने का लंबा अनुभव है.
वह रेलवे बोर्ड निर्माण विभाग में सचिव, उत्तर रेलवे में प्रधान मुख्य अभियंता, उत्तर-पश्चिम रेलवे के अंबाला रेलमंडल में मंडल प्रबंधक, उत्तर रेलवे व पश्चिम रेलवे में मुख्य पुल अभियंता, रेलवे कोच कारखाना कपूरथला के साथ रेल मंत्रालय के कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्यकर चुके हैं. श्री जग्गी ने भारतीय रेलवे के महत्वपूर्ण एसाइन्मेंट के लिए अर्जेंटीना, बेल्जियम, चीन, फ्रांस, इटली, मैक्सिको, रूस, सिंगापुर और ब्रिटेन जैसे देशों की यात्रा की है. श्री जग्गी टेनिस, क्रिकेट और अन्य सामाजिक-सांस्कृतिक गतिविधियों में विशेष रूप से रुचि रखते हैं.