तुर्की में ब्रात्य बसु समेत 35 लोग कर रहे शूटिंग, इस्तांबुल में हम सुरक्षित कोई दिक्कत नहीं : बिरसा

कोलकाता : राज्य के आइटी मंत्री ब्रात्य बसु समेत अपनी टीम के साथ तुर्की के इस्तांबुल में शूटिंग कर रहे निर्देशक बिरसा दासगुप्ता ने कहा कि सैन्य तख्तापलट की कोशिश के बाद हमें कोई दिक्कत नहीं हुई. यहां स्थिति सामान्य है. उन्होंने कहा कि हमने शुक्रवार को शूटिंग की थी. शनिवार को छुट्टी है. रविवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2016 7:17 AM
कोलकाता : राज्य के आइटी मंत्री ब्रात्य बसु समेत अपनी टीम के साथ तुर्की के इस्तांबुल में शूटिंग कर रहे निर्देशक बिरसा दासगुप्ता ने कहा कि सैन्य तख्तापलट की कोशिश के बाद हमें कोई दिक्कत नहीं हुई. यहां स्थिति सामान्य है.
उन्होंने कहा कि हमने शुक्रवार को शूटिंग की थी. शनिवार को छुट्टी है. रविवार को वह फिर शूटिंग करेंगे. हम सभी सुरक्षित हैं और कोई दिक्कत नहीं हुई. मेरी टीम में श्री बसु के साथ करीब 35 लोग हैं.
कलाकारों में यश, मिमी चक्रवर्ती और गौरव चक्रवर्ती शामिल हैं. इस्तांबुल में स्थिति सामान्य है. यहां लोग सड़क पर जमा होकर ‘‘हमें चाहिए लोकतंत्र’’ के नारे लगा रहे हैं. करीब 20-25 दिन की शूटिंग बाकी है. अभिनेता यश ने ट्वीट किया है कि इस्तांबुल का शुक्रिया जिसने घर जैसा महसूस कराया. यहां चिंता की कोई बात नहीं.

Next Article

Exit mobile version