हार्वर्ड विवि स्टूडेंट्स काउंसिल के वाइस चेयरमेन छात्रों से मिले

छात्रों के साथ किया अपना अनुभव साझा परिचर्चा सत्र में 700 छात्रों ने लिया भाग कोलकाता : रिटेज ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशंस के लिए यह बेहद खुशी का पल रहा, जब हारवर्ड यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स काउंसिल के पूर्व वाइस चैयरमेन ध्रुव गोयल ने छात्रों से मुलाकात की आैर अपने अनुभव साझा किये. माैके पर कल्याण भारती ट्रस्ट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2016 9:02 AM
छात्रों के साथ किया अपना अनुभव साझा
परिचर्चा सत्र में 700 छात्रों ने लिया भाग
कोलकाता : रिटेज ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशंस के लिए यह बेहद खुशी का पल रहा, जब हारवर्ड यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स काउंसिल के पूर्व वाइस चैयरमेन ध्रुव गोयल ने छात्रों से मुलाकात की आैर अपने अनुभव साझा किये. माैके पर कल्याण भारती ट्रस्ट के चैयरमेन एचके चाैधरी ने उनका स्वागत किया. इस दौरान हेरिटेज ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशंस के अन्य वरिष्ठ सदस्य भी माैजूद रहे. संस्थान के ऑडिटोरियम में आयोजित एक परिचर्चा सत्र में हेरिटेज की अलग-अलग शाखाओं से 700 छात्रों ने भाग लिया. जाने-माने काउंसेलर व मोटीवेशनल वक्ता अमिताभ मोहन द्वारा श्री गोयल का साक्षात्कार लिया गया. इस साक्षात्कार में उन्होंने बताया कि अपने कैरियर को आगे बढ़ाने के लिए कई चीजें सीखीं. अपनी दक्षता बढ़ायी. परिवार के अलावा उनकी अपनी भी रुचि राजनीति में है.
वे राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देना चाहते हैं. यहां छात्रों ने सौर ऊर्जा, महिला सुरक्षा, मोदी के स्वच्छता अभियान और विकास पर उनसे कई सवाल भी पूछे. कार्यक्रम के अंत में हेरिटेज इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के प्रिंसिपल प्रणव चाैधरी ने धन्यवाद ज्ञापन दिया. कार्यक्रम में हेरीटेज के प्रिंसिपल डॉ जॉन अब्राहम, डायरेक्टर प्रबीर राय, कल्याण भारती ट्रस्ट के सीइओ प्रदीप अग्रवाल, हेरीटेज बिजनेस स्कूल के डीन प्रो मलय कुमार बनर्जी सहित कई शिक्षक व छात्र उपस्थित रहे.

Next Article

Exit mobile version