शहीद दिवस के समर्थन में जनसभा
कोलकाता : 5 नं. वार्ड तृणमूल युवा कांग्रेस की ओर से एक जनसभा का आयोजन कैंनिग स्ट्रीट व ब्रेबर्न रोड क्रासिंग पर किया गया. 45 नं. वार्ड तृणमूल युवा कांग्रेस के अध्यक्ष उमाशंकर प्रसाद (हीरो) के नेतृत्व में इस जनसभा का आयोजन किया गया. 45 नं. वार्ड तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष राजीव राय, श्यामनारायण सिंह, […]
कोलकाता : 5 नं. वार्ड तृणमूल युवा कांग्रेस की ओर से एक जनसभा का आयोजन कैंनिग स्ट्रीट व ब्रेबर्न रोड क्रासिंग पर किया गया. 45 नं. वार्ड तृणमूल युवा कांग्रेस के अध्यक्ष उमाशंकर प्रसाद (हीरो) के नेतृत्व में इस जनसभा का आयोजन किया गया.
45 नं. वार्ड तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष राजीव राय, श्यामनारायण सिंह, अमर पांडेय, जन्मजेय पांडेय, हाजी दाऊद, शैलेंद्र सिंह, विनोद ओझा, संतोष सिंह, रंजीत सिंह, कमर इलाही, अरविंद सिंह, अनीश सिद्दीकी, पप्पू दूबे, प्रिंस झा, विजय सिंह, सोनू प्रसाद व अन्य जनसभा में विशेष रूप से उपस्थित रहे. 45 नं. वार्ड तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष राजीव राय ने कहा जो भी तृणमूल कांग्रेस के नाम पर चंदा उठायेगा, उसे बख्शा नहीं जायेगा.